The land named after Banke Bihari became the cemetery

बांके बिहारी के नाम की जमीन हुई कब्रिस्तान के नाम!, दाखिल याचिका पर होगी हाई कोर्ट की अगली सुनवाई

बांके बिहारी के नाम की जमीन हुई कब्रिस्तान के नाम!, दाखिल याचिका पर होगी हाई कोर्ट की अगली सुनवाई The land named after Banke Bihari became the cemetery

Edited By :   Modified Date:  August 11, 2023 / 01:13 PM IST, Published Date : August 11, 2023/11:59 am IST

Banke Bihari Land Case वृंदावन के प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर के जमीन का मामला अब और गरमाने लगा है। मामले में इलाहाबाद हाई कोर्ट ने मथुरा जिले के छाता तहसीलदार से करते हुए पूछा कि बांके बिहारी मंदिर के मि का स्वामित्व 2004 में राजस्व रिकॉर्ड में कब्रिस्तान के नाम पर कैसे बदल दिया गया है।

Read More: Patthalgaon News: सड़क की बदहाली से परेशान ग्रामीणों ने इस अनोखे अंदाज में किया विरोध, अनोखा तरीका देख वाहन चालक भी रूके

बताया गया कि जस्टिस सौरभ श्रीवास्तव ने श्री बिहारी जी सेवा ट्रस्ट की ओर से मथुरा द्वारा दाखिल एक याचिका पर यह आदेश पारित किया है। मामले में हाई कोर्ट ने आगे की सुनवाई 17 अगस्त को तय की है।

Banke Bihari Land Case बताया गया कि छाता तहसीलदार ने बांके बिहारी जी महाराज मंदिर की जमीन को गलत तरीके से कब्रिस्तान के रूप में दर्ज कर दिया गया है। इस संबंध में राजस्व अधिकारियों को सही प्रवृष्टि दर्ज कर निर्देश देने की मांग कि गए हैं।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें