सिनेमाघरों में आज नहीं दिखाई जाएगी ‘The Kerala Story’, थियेटर मालिकों ने बताई है ये वजह

एमपी में शिवराज सरकार फिल्म को टैक्स फ्री कर चुकी है। तमिलनाडु के थिएटर मालिकों का कहना है कि कानून व्यवस्था की स्थिति और फिल्म की खराब प्रतिक्रिया के चलते ऐसा कदम उठाया गया है।

  •  
  • Publish Date - May 8, 2023 / 10:40 AM IST,
    Updated On - May 8, 2023 / 10:40 AM IST

The Kerala Story Screening Banned: चेन्नई: देशभर के सिनेमाघरों में द केरला स्टोरी ने धूम मचा दी हैं। उत्तर भारत और हिंदी पट्टी वाले राज्यों में इस फिल्म में उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन करते हुए बम्पर कमाई की हैं। विवादों में रही इस फिल्म को लेकर देश में जबरदस्त सियासत देखने को मिल रहा हैं। हिंदूवादी दल के नेताओ ने लोगो से इस फिल्म को देखने की अपील की हैं। हालांकि केरल और दुसरे दक्षिण भारतीय राज्यों मे विरोध के सुर भी सुनाई दे रहे हैं। खासकर जिन राज्यों में भाजपा सरकार में नहीं हैं वहां फिल्म को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा हैं।

‘2020 में ही गिर जाती मेरी सरकार, लेकिन वसुंधरा राजे और अर्जुन मेघवाल बने संकट मोचक’ सीएम गहलोत के बयान के बाद गरमाई राजनीति

वही खबर आई हैं की तमिलनाडु के मल्टीप्लेक्स थिएटरों ने ‘द केरल स्टोरी’ फिल्म की स्क्रीनिंग पर रोक लगा दी। केरल के बाद दूसरे राज्य में ऐसा कदम उठाया गया है। उधर, एमपी में शिवराज सरकार फिल्म को टैक्स फ्री कर चुकी है। तमिलनाडु के थिएटर मालिकों का कहना है कि कानून व्यवस्था की स्थिति और फिल्म की खराब प्रतिक्रिया के चलते ऐसा कदम उठाया गया है।

The Kerala Story Collection

8 लोगों की दर्दनाक मौत, ट्रक और पिकअप वैन की जोरदार टक्कर, 17 गंभीर तौर पर घायल

The Kerala Story Screening Banned: तमिलनाडु में नाम तमिलर काची (एनटीके) चेन्नई समेत कई शहरों में ‘द केरल स्टोरी’ की रिलीज के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही है। एनटीके के कार्यकर्ताओं ने’द केरल स्टोरी’ की स्क्रीनिंग के खिलाफ थिएटर के अंदर भी विरोध प्रदर्शन किया। जिसके बाद उन्हें पुलिस ने हिरासत में लिया गया। पार्टी कार्यकर्ता नाम तमिझर काची का झंडा लिए हुए थे और फिल्म पर प्रतिबंध लगाने के नारे लगा रहे थे। एनटीके ने थिएटर मालिकों से फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ को न चलाने की भी अपील की और लोगों से फिल्म न देखने का आग्रह किया। जिसके बाद थियेटर मालिकों ने फिल्म की स्क्रीनिंग रोक दी है। उन्होंने ऐसे कदम के पीछे कानून व्यवस्था की स्थिति का हवाला दिया है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक