UP Cop Raped Newly Wed Woman
इटावा, यूपी। पुलिस इंस्पेक्टर पर महिला से रेप का आरोप है। महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि इंस्पेक्टर करीब 10 महीने से डराधमकाकर उससे रेप कर रहा है। नवविवाहिता की शिकायत के मुताबिक पुलिस इंस्पेक्टर ने जांच के नाम पर धमकी देकर कई बार उसके साथ रेप किया।
पढ़ें- अगले 9 सालों में जलमग्न हो जाएंगे ये 9 शहर.. लिस्ट में भारत का ये शहर भी शामिल
महिला ने आरोप लगाया कि उसके पिता और भाई को जान से मारने की धमकी देकर पुलिस इंस्पेक्ट ने कई मौकों पर होटल में ले जाकर उनके साथ रेप किया।
पढ़ें- माता मंदिर के दर्शन कर लौट रही कार 150 फीट नीचे खाई में गिरी, 3 महिलाओं सहित 5 की मौत
इटावा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक SSP जय कुमार सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि शुरुआती जांच में महिला के आरोप सही पाए गए और इंस्पेक्टर को महोबा से इटावा लाया गया है। आरोपित निरीक्षक महोबा के कुलपहाड़ थाना प्रभारी के पद पर तैनात है।
पढ़ें- जुड़वां भाइयों की मौत मामले में जांच टीम गठित, IBC24 की खबर का असर
उन्होंने बताया कि सबूतों के के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पीड़िता के मुताबिक वह एक मामले के सिलसिले में आरोपी इंस्पेक्टर से मिली थी।
पढ़ें- टेरर फाइनेंसिंग केस, आतंकी हाफिज सईद को पाकिस्तान की कोर्ट ने किया बरी
उसने बताया कि 28 जनवरी 2021 को जब वह थाने पहुंची तो इंस्पेक्टर ने उसके साथ इटावा कोर्ट में बयान देने को कहा। वह उसे एक होटल में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने उसकी अश्लील तस्वीरें खींचीं और मोबाइल से वीडियो भी बना लिया।
उद्धव ठाकरे को भाजपा से नाता तोड़ने की गलती का…
5 hours ago