वायुसेना की ‘सूर्य किरण एरोबैटिक टीम’ 23 अप्रैल को पटना के आसमान में करतब दिखाएगी

वायुसेना की ‘सूर्य किरण एरोबैटिक टीम’ 23 अप्रैल को पटना के आसमान में करतब दिखाएगी

वायुसेना की ‘सूर्य किरण एरोबैटिक टीम’ 23 अप्रैल को पटना के आसमान में करतब दिखाएगी
Modified Date: April 19, 2025 / 12:45 pm IST
Published Date: April 19, 2025 12:45 pm IST

नयी दिल्ली/पटना, 19 अप्रैल (भाषा) भारतीय वायु सेना की विशिष्ट ‘सूर्य किरण एरोबैटिक टीम’ नौ हॉक एमके-132 जेट विमानों के जरिए 23 अप्रैल को ‘शौर्य दिवस’ पर गंगा नदी के तट पर हैरतअंगेज करतब दिखाएंगे।

इस दिन बिहार के स्वतंत्रता सेनानी वीर कुंवर सिंह द्वारा 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के दौरान दिखाए गए पराक्रम का जश्न मनाया जाता है।

अधिकारियों ने बताया कि अपने प्रतिष्ठित लाल एवं सफेद ‘हॉक एमके-132’ जेट विमानों और ‘एयरो इंडिया’ एवं ‘वायुसेना दिवस’ में अपने शानदार ‘एयर शो’ के लिए मशहूर ‘सूर्य किरण एरोबैटिक टीम’ (एसकेएटी) बिहार की राजधानी में ‘‘पहली बार’’ करतब दिखाएगी।

 ⁠

प्रयागराज में जन संपर्क अधिकारी (रक्षा), ग्रुप कैप्टन समीर गंगाखेडकर ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘नौ विमान आसमान में करतब दिखाएंगे।’’

भाषा

सिम्मी प्रशांत

प्रशांत


लेखक के बारे में