नई दिल्ली। एम्स के निदेशक डाॅ रणदीप गुलेरिया ने कहा कि देश को एक बार स्कूलों को फिर से खोलने पर विचार करना चाहिए। एक साक्षात्कार में उन्होंने कहा कि मैं समझता हूं अब समय आ गया है जबकि हमें स्कूलों को फिर से खोलने पर सहमत हो जाना चाहिए।
पढ़ें- राजकुंद्रा केस, वॉट्सएप चैट से खुले कई राज, कैसे चल…
डाॅ गुलेरिया ने कहा कि चूंकि देश में कोरोना संक्रमण के मामले काफी कम हुए हैं और कुछ खास राज्यों में ही यह सीमित हो गया है, मुझे लगता है कि उन जिलों में जहां कोरोना का संक्रमण काफी कम है स्कूल खोले जा सकते हैं।
पढ़ें- नक्सली दोहराने वाले थे ‘भीमा मंडावी केस’ जैसी वारदा…
डाॅ गुलेरिया के मुताबिक बच्चों के अंदर इम्युनिटी बहुत अच्छी है।
पढ़ें- पढ़ें- CBSE 10 Board Result date 2021 : CBSE 10वीं बोर्ड के रिजल्ट की डेट …
सीरो सर्वे में इस बात का खुलासा हुआ है कि बच्चों के पास एंटीबाॅडीज वयस्क लोगों की अपेक्षा ज्यादा बेहतर है, इसलिए खोले जाने चाहिए। इंटरनेट के जरिये पढ़ाई उतनी सार्थक नहीं है जितनी की स्कूलों में होती है।
पढ़ें- जीरम मामले की सुनवाई फिर टली.. अब 12 अगस्त का दिन किया गया तय
डाॅ गुलेरिया ने कहा कि अगर संक्रमण फिर से दिखे तो स्कूल तुरंत बंद किये जा सकते हैं, लेकिन अब स्कूल खोले जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों को अल्टरनेट डे पर बुलाया जा सकता है या कुछ और व्यवस्था की जा सकती है।