The husband cut the throat of the young man and drank the blood : कोलार। कर्नाटक के जिला कोलार से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है। जिसे पढ़कर आपकी भी रूह कांप जाएगी। दरअसल, कोलार में एक सनकी युवक ने एक शख्स का गला काट डाला। इतना ही नहीं गला काटने के बाद उसका खून भी पी गया। इस पूरे घटनाक्रम को युवक ने मोबाइल में कैद कर वीडियो बनवाया। सनकी युवक ने धारदार हथियार की मदद से इस पूरी वारदाद को अंजाम दिया। इस वारदात की सूचना पुलिस को भी नहीं थी। वह तो जैसे ही वीडियो वायरल हुआ और पुलिस ने फिर आरोपी का गिरफ्तार किया।
The husband cut the throat of the young man and drank the blood ; जानकारी के अनुसार कोलार जिले के चिंतामणी में रहने वाला विजय सब्जी और कपड़ों का छोटा मोटा कारोबार करता था। अपने माल की ढुलाई के लिए वो महेश नाम के युवक की गाड़ी किराए पर लेता था। इस दौरान महेश का विजय के घर आना जाना शुरू हुआ तो विजय की पत्नी के साथ उसकी बातचीत शुरू हो गई। कुछ समय पहले विजय को इस बात का एहसास हुआ कि उसकी पत्नी और महेश आपस में घंटों बातें करते हैं। इस मसले को लेकर दोनों के बीच झगड़ा भी हुआ और विजय के महेश को उसकी पत्नी से दूर रहने की वार्निंग भी दी। लेकिन बावजूद इसके महेश और विजय की पत्नी के बीच बातचीत जारी रही।
इस बात से गुस्साए विजय ने 19 जून को महेश को माल की ढुलाई के बहाने एक सुनसान इलाके में बुलाया। यहां विजय जॉन नाम के अपने एक रिश्तेदार को अपने साथ ले गया। यहां विजय और महेश के बीच बहस हुई, जिसके बाद विजय ने अपने पास रखे चाकू से महेश का गला काटकर उसे जख्मी कर दिया। इसके बाद विजय ने जो किया उसकी कल्पना भी कोई नहीं कर सकता। विजय ने महेश का खून पिया और जॉन को ये सब मोबाइल में रिकार्ड करने को कहा। जॉन बहुत ज्यादा डर गया था, इसके बाद दोनों महेश को वहीं छोड़कर वहां से भाग गए। चूंकि महेश पर वार छोटे चाकू से किया गया था इसीलिए उसकी जान बच गई और फिलहाल उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।