The havoc of high speed, a family returning from a wedding was hit by a dumper

UP Road Accident: तेज रफ्तार का कहर, शादी से लौट रहे परिवार को डंपर ने मारी टक्कर, मासूम बच्ची सहित 5 सदस्यों की थम गई सांसें 

तेज रफ्तार का कहर, शादी से लौट रहे परिवार को डंपर ने मारी टक्कर,The havoc of high speed, family returning from a wedding was hit by a dumper

Edited By :  
Modified Date: June 24, 2024 / 04:29 PM IST
,
Published Date: June 24, 2024 3:34 pm IST

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में गंगानगर के सराय ममरेज थानाक्षेत्र में सोमवार को सोरू पेट्रोल पंप के पास सोमवार को डंपर (एक प्रकार का वाहन) की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार पांच लोगों की मौत हो गई। थाने के उपनिरीक्षक सौमित्र ने बताया कि सोमवार पूर्वाह्न करीब साढ़े दस बजे सोरू पेट्रोल पंप के पास एक तेज रफ्तार डंपर की चपेट में आने से मोटरसाइकिल पर सवार दो महिलाओं और दो बच्चों समेत पांच लोगों की मौत हो गई।

Read More : Shukra Uday 2024 : 29 जून को शुक्र होंगे उदय, इन 4 राशियों का भाग्योदय होना तय, खुशियों से भर जाएगी जातकों की झोली 

उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान विकास (25), सुम्मारी (60), जनता (34), दिवाना (सात) और लक्ष्मी (आठ माह) के रूप में की गई है जो जौनपुर के मीरगंज थानाक्षेत्र के चौबी खुर्द के रहने वाले थे। सुम्मारी एवं जनता महिलाएं थीं तथा लक्ष्मी छोटी सी बच्ची थी। सौमित्र ने बताया कि विकास मोटरसाइकिल से सुम्मारी, जनता और दो बच्चों को लेकर जा रहा था। उनके अनुसार प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि मोटरसाइकिल का संतुलन बिगड़ने की वजह से वे सभी डंपर की चपेट में आ गए। सभी लोग एक शादी समारोह से लौट रहे थे।

Read More : New SIM Card Rules: सिम कार्ड पर बड़ा अपडेट, 1 जुलाई से ये काम नहीं कर पाएंगे ग्राहक, TRAI ने बदला नियम  

उन्होंने बताया कि पुलिस ने डंपर चालक को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। उनके अनुसार शवों को पोस्टमार्टम के लिए एसआरएन अस्पताल भेजा जा रहा है तथा मृतकों के परिजनों से तहरीर प्राप्त कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp