Face lock system in Car
नई दिल्लीः टेक्नोलॉजी के इस दौर में रोज नए-नए अविष्कार हो रहे है। वाहनों में लगातार प्रयोग हो रहे है। इसी बीच अब गाड़ियों में नई तकनीक का खोज हुई है। इसके बाद अब आपकों अपने वाहन का दरवाजा खोलने के लिए चाबी फंसाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। गाड़ी का दरवाजा आदमी का चेहरा पहचानते ही खुल जाएगा।
READ MORE : रुद्वारा बंगला साहिब को बंद करने का आदेश, सिरसा ने नाराजगी जताई.. कोविड गाइडलाइन के कथित उल्लंघन का आरोप
दरअसल, हुंडई मोटर ग्रुप की लग्जरी व्हीकल डिविजन जेनेसिस स्मार्ट कारों के लिए एक नई तकनीक की घोषणा की है। जिसके तहत कंपनी ने गाड़ी के दरवाजे को खोलने के लिए नया फीचर ‘फेस कनेक्ट टेक्नोलॉजी को जोड़ा है।
READ MORE : एक भी सबूत नहीं है जो साबित करे कि मैने ‘हॉटशॉट्स’ पर अश्लील फिल्म अपलोड किए, राज कुंद्रा ने मांगी जमानत
कंपनी के अनुसार यह नई तकनीक बेहद ही शानदार है और रिस्टबैंड या पिन कोड दर्ज करने की तुलना में बेहतर सुविधा प्रदान करती है। इसके अलावा फेस कनेक्ट टेक्नोलॉजी के जरिए जैसे ही ड्राइवर की पहचान होगी वैसे ही गाड़ी की सीट, स्टीयरिंग व्हील, हेड-अप-डिस्प्ले की सेटिंग्स खुद-ब-खुद एडजस्ट हो जाएंगी।