UP News: सुहागरात से पहले दूल्हे ने रखी ये डिमांड, नहीं हुई पूरी तो कर दिया कांड, जानें क्या है मामला

UP News: सुहागरात से पहले दूल्हे ने रखी ये डिमांड, नहीं हुई पूरी तो कर दिया कांड, जानें क्या है मामला

  •  
  • Publish Date - January 9, 2025 / 04:50 PM IST,
    Updated On - January 9, 2025 / 04:50 PM IST

यूपी। UP News: शादी में दहेज को लेकर विवाद होते तो हम सब ने देखा है। कई बार लड़के पक्ष के लोग शादी में लड़की पक्ष के सामने कुछ ऐसी डिमांड रख देते हैं जिसे शायद पूरा कर पाना संभव नहीं हो पाता है। वहीं कुछ लोग ऐसे भी होत हैं जो शादी के वक्त तो कुछ नहीं कहते हैं लेकिन शादी के बाद वे दुल्हन पर दहेज को लेकर दबाव बनाते हैं। तो कुछ लोग शादी के मंडप पर ही भीड़ जाते हैं। ऐसा ही एक मामला उत्तरप्रदेश के बांदा जिले से सामने आया है जहां एक दूल्हे ने अपनी सगाई के तुरंत बाद ही दहेज की अतिरिक्त मांग कर दी।

Read More: Mungeli chimney collapses: मुंगेली में बड़ा हादसा.. प्लांट की चिमनी गिरने से नीचे दबे दो दर्जन से ज्यादा मजदूर, कई मजदूरों के मौत की आशंका..

दरअसल, शादी से पहले दूल्हे ने अचानक दहेज में अतिरिक्त पैसे की मांग की, जिसे दुल्हन और उसके परिवार ने पूरा नहीं किया। इस पर दूल्हे ने शादी से इंकार कर दिया, जिसके बाद दुल्हन अपने परिवार के साथ थाने पहुंच गई और दूल्हे सहित परिवार वालों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, इस मामले में दूल्हा समेत चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, और जांच जारी है। जांच के बाद मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Read More: Omar Abdullah on alliance ‘India’: खत्म होगा ‘इंडिया’ गठबंधन! सीएम उमर अब्दुल्ला ने कहा यह सिर्फ संसदीय चुनावों के लिए था तो….

16 जनवरी को होनी थी शादी

बता दें कि, यह पूरा मामला बांदा जिले के बिसंडा थाना क्षेत्र का है। पीड़ित परिवार के अनुसार, उन्होंने अपनी बेटी की शादी बबेरू कोतवाली क्षेत्र के एक युवक से तय की थी, जो बिहार में टीचर के तौर पर काम करता है। शादी से पहले दूल्हे वाले 11 लाख रुपये नगद और डेढ़ लाख रुपये का सामान देने की मांग की थी। दोनों पक्षों की आपसी सहमति से 11 नवंबर 2024 को सगाई का कार्यक्रम हुआ और शादी 16 जनवरी 2025 को होने वाली थी। लेकिन शादी से पहले उन्होंने अपनी मांग को बढ़ा दिया।

Read More: Delhi Weather Update: हाड़ कंपाने वाली ठंड का सितम जारी, घने कोहरे की आगोश में ढकी राजधानी, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

की थी 5 लाख रुपए की मांग

UP News: दूल्हे पक्ष ने अतिरिक्त 5 लाख रुपये दहेज की मांग की, जिसे दुल्हन के परिवार ने पूरा करने में असमर्थता जताई। इसके बाद पंचायत का आयोजन किया गया, जिसमें दूल्हे पक्ष ने शादी करने से मना कर दिया। इसके चलते मामला पुलिस तक पहुंचा और दुल्हन के परिवार ने आरोप लगाया कि दूल्हे ने दहेज़ के चलते शादी करने से मना कर दिया। वहीं इस मामले में बिसंडा थाना के SHO, सुरेश कुमार सैनी ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया है। जांच पूरी होने के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp