‘माय भारत’ पोर्टल के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए सरकार युवा स्वयंसेवियों की सहायता लेगी

‘माय भारत’ पोर्टल के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए सरकार युवा स्वयंसेवियों की सहायता लेगी

  •  
  • Publish Date - October 24, 2024 / 04:30 PM IST,
    Updated On - October 24, 2024 / 04:30 PM IST

नयी दिल्ली, 24 अक्टूबर (भाषा) केंद्र सरकार देश भर के कॉलेजों का दौरा करने और ‘माय भारत’ पोर्टल पर पंजीकरण बढ़ाने के लिए युवा स्वयंसेवियों की सहायता लेगी।

यह पोर्टल भारतीय युवाओं को सशक्त बनाने और प्रधानमंत्री (नरेन्द्र मोदी) के ‘विकसित भारत’ दृष्टि को 2047 तक साकार करने में योगदान देगा।

केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि उनके मंत्रालय ने मेरा युवा भारत (माय भारत) पोर्टल पर पंजीकरण को मौजूदा 1.55 करोड़ से बढ़ाकर 5 करोड़ करने का लक्ष्य रखा है।

उन्होंने कहा कि पोर्टल के माध्यम से प्राप्त किए जा सकने वाले अवसरों के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए ‘माय भारत’ पहल के तहत पहले चरण में युवा स्वयंसेवी देश भर में 5,000 कॉलेजों का दौरा करेंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘वे 2047 तक विकसित भारत के प्रधानमंत्री की दृष्टि को साकार करने में योगदान देने के लिए छात्रों को प्रेरित और प्रोत्साहित करने के वास्ते प्रस्तुतियां देंगे।’’

पोर्टल कई तरह के अवसर प्रदान करता है, जिसमें अनुभवजन्य ज्ञान, स्वयंसेवा के अवसर और नौकरी के लिए जरूरी बायोडाटा बनाने जैसे पेशेवर टूल शामिल हैं।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2023 में राष्ट्रीय एकता दिवस (31 अक्टूबर) पर युवाओं के लिए इस मंच की शुरूआत की थी।

भाषा सुभाष माधव

माधव