गरीबों की पढ़ाई का खर्च उठाएगी सरकार, मुख्यमंत्री ने कहा-जल्द होगी इस योजना की शुरूआत

  •  
  • Publish Date - July 27, 2022 / 04:00 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:48 PM IST

charioteer scheme:  रांची- देश के सभी राज्यों में गरीब बच्चों की शिक्षा के लिए सरकार अलग-अलग योजनाएं लागू कर रही है। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने राज्य के गरीब बच्चों के लिए बड़ी सौगात दी है। राज्य के ऐसे बच्चे जो सरकारी परीक्षा की तैयारी करना चाहते है लेकिन पैसा न होने के कारण पढ़ाई नहीं कर पाते ऐसे बच्चों की शिक्षा का खर्च सरकार उठाने जा रही है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सचिवालय में संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित प्राशासनिक सेवा 2021 सफल झारखंड के अभ्यार्थियों के अभिनंदन समारोह में यह बात कही। इसी के साथ मुख्यमंत्री ने अपने ट्विटर एकाउंट में कहा-झारखंड हमेशा पिछडा रहने का विवश रहा है। मगर हमारे पास नेतरहाट जैसे स्कूल है जहां से अधिक संख्या में आईएएस-आईपीएस बनते है। हमारे राज्य में मेहनतकश युवाओं में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। यहां की जलवायु में अलग ताकत है। क्रांतिवीरों की यह धरती हमें हमेशा संघर्ष करने की शक्ति देती है।

Read more: Railway Update: भारी बारिश से 136 ट्रेनें रद्द, कई ट्रेनों के रूट में किए बदलाव, यहाँ देखें लिस्ट  

जल्द होगी योजना की शुरूआत

charioteer scheme : मुख्यमंत्री ने इस योजना का नाम सारथी योजना रखा है। सीएम ने कहा कि राज्य में जल्द ही इस योजना की शुरूआत की जाएगी। इस योजना का उद्देश्य राज्य के सभी वर्ग के ऐसे बच्चों को मदद देना है जिनकी आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर है और वह संध लोकसेवा आयोग सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोचिंग आदि के खर्च के लिए पैसे नहीं है ऐसे अभ्यार्थियों को राज्य सरकार अपने खर्च पर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कराएगी।

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें

https://news.google.com/publications/CAAiEDmw7TrHss0psmg14kwgCkgqFAgKIhA5sO06x7LNKbJoNeJMIApI?hl=hi&gl=IN&ceid=IN:hi