सरकार ने इस बाहुबली पर और कसा शिकंजा, गैंगस्टर भाई पर गिरी गाज, 25 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क  | The government tightened the noose on this Bahubali, the gangster brother fell, attached assets worth Rs 25 crore

सरकार ने इस बाहुबली पर और कसा शिकंजा, गैंगस्टर भाई पर गिरी गाज, 25 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क 

सरकार ने इस बाहुबली पर और कसा शिकंजा, गैंगस्टर भाई पर गिरी गाज, 25 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क 

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:34 PM IST
,
Published Date: June 6, 2021 9:11 am IST

प्रयागराज। फूलपुर से सांसद रहे बाहुबली अतीक अहमद की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं, जेल में बंद अतीक अहमद के करीबियों पर कार्रवाई का सिलसिला जारी है, अब अतीक के भाई पर बड़ा एक्शन हुआ है, योगी आदित्यनाथ सरकार ने अतीक अहमद के गैंगस्टर भाई अशरफ अहमद के खिलाफ एक्शन लेते हुए करीब 25 करोड़ रुपये कीमत की संपत्ति कुर्क कर दी है। 

ये भी पढ़ें: ‘जूडा’ के खिलाफ हाईकोर्ट में अवमानना याचिका दाखिल, चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने कहा HC के आदेश का सम…

जानकारी के मुताबिक अतीक अहमद के भाई गैंगस्टर खालिद अजीम उर्फ अशरफ की करीब 25 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की गई है, अशरफ की कुर्क की गई संपत्ति में प्रयागराज जिले के धूमनगंज थाना क्षेत्र के कसारी मसारी स्थित भूखंड भी शामिल हैं। बताया जाता है कि कसारी मसारी के जो भूखंड कुर्क किए गए हैं, वे पांच बीघे में हैं, पांच बीघे में 12 भूखंड हैं जिन्हें अब कुर्क कर दिया गया है। 

ये भी पढ़ें: राजधानी समेत बड़े शहरों में वीकेंड लॉकडाउन का दूसरा दिन, इन चीजों क…

इन सभी भूखंडों को कुर्क कर पुलिस ने मौके पर नोटिस बोर्ड लगा दिया है, प्रयागराज जिले के धूमनगंज थाने के थाना प्रभारी को कुर्क किए गए भूखंडों का प्रशासक बनाया गया है, प्रशासन ने साफ किया है कि कुर्क की गई जमीन पर अवैध कब्जा किए जाने की स्थिति में संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी, बताया जाता है कि ये कुर्की प्रयागराज के जिलाधिकारी की ओर से जारी आदेश पर हुई है। 

ये भी पढ़ें: सियासी आरोपों में उलझी जूडा हड़ताल…बातचीत का हर विकल्प खुला होने …

जानकारी के मुताबिक प्रयागराज के जिलाधिकारी ने पिछले साल दिसंबर यानी साल 2020 के दिसंबर में कुर्की का आदेश जारी किया था, डीएम की ओर से दिसंबर में जारी आदेश पर अब कुर्की की कार्रवाई की गई है, बता दें कि अतीक अहमद गुजरात की जेल में बंद है, मुख्तार अंसारी के पंजाब की जेल से यूपी लाए जाने के बाद अतीक को भी वापस प्रदेश की जेल में लाए जाने की मांग उठ रही है। 

 
Flowers