सरकार ने चालू वित्त वर्ष में 44,143 करोड़ रुपये अतिरिक्त खर्च के लिए संसद की मंजूरी मांगी

सरकार ने चालू वित्त वर्ष में 44,143 करोड़ रुपये अतिरिक्त खर्च के लिए संसद की मंजूरी मांगी

  •  
  • Publish Date - December 12, 2024 / 04:26 PM IST,
    Updated On - December 12, 2024 / 04:26 PM IST

नयी दिल्ली, 12 दिसंबर (भाषा) सरकार ने चालू वित्त वर्ष में 44,143 करोड़ रुपये अतिरिक्त शुद्ध नकदी व्यय के लिए बृहस्पतिवार को संसद की मंजूरी मांगी।

वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए अनुदान की अनुपूरक मांगों के पहले बैच को लोकसभा में पेश किया जिसमें 87,762.56 करोड़ रुपये के सकल अतिरिक्त व्यय को अधिकृत करने के लिए संसद की अनुमति मांगी गई है।

इसमें से, शुद्ध नकद व्यय से संबंधित प्रस्ताव कुल मिलाकर 44,142.87 करोड़ रुपये के हैं तथा मंत्रालयों/विभागों की बचत या बढ़ी हुई प्राप्तियों/वसूलियों के साथ सकल अतिरिक्त व्यय कुल मिलाकर 43,618.43 करोड़ रुपये है।

इसमें उर्वरक सब्सिडी योजना के लिए 6,593.73 करोड़ रुपये के व्यय के लिए अनुमति मांगी गई है।

भाषा वैभव माधव

माधव