The girl blackmailed the owner: देवभूमि यानी उत्तराखंड के हल्द्वानी में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया हैं। यहाँ के एक कारोबारी ने अपने महिला कर्मचारी पर बेहद संगीन आरोप लगाए हैं। बताया गया हैं की महिला कर्मचारी ने उसके साथ पहले तो शारीरिक सम्बन्ध बनाये। इस दौरान युवती ने चुपके से अंतरंग पलों का वीडियों भी तैयार कर लिया।
CMO के मनाही के 48 घंटे बाद ही वर्दी में महिला सिपाही ने पोस्ट किया रील, कमिश्नरेट ने सुनाई ये सजा
The girl blackmailed the owner: पीड़ित कारोबारी की बीवी के मुताबिक़ युवती वह वीडियों दिखाकर उसके पति को लगातार ब्लैकमेल कर रही थी। आरोपी युवती अपने ही मालिक को डरा-धमका कर अबतक छ लाख रूपये वसूल चुकी थी। इस बात से परेशान पीड़ित मालिक खुदखुशी करने की कोशिश करने लगा, लेकिन ऐन वक़्त पर उसने अपनी बीवी के सामने सब कुछ उगल दिया, जिसके बाद उसकी शिकायत पुलिस से की गई।
The girl blackmailed the owner: पुलिस को दिए बयान में बताया गया हैं की युवती ने मालिक को अपने प्रेमजाल में फांस लिया था। वह कुछ महीने पहले काम की तलाश में हल्द्वानी पहुंची थी। यहाँ उसे पीड़ित शख्स ने नौकरी पर रख लिया था। पुलिस अब युवती पर लगे आरोपों की जाँच में जुट गई हैं। बताया गया की दोषी पाए जाने पर उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अब उस वीडियों की तलाश में जुटी हुई हैं साथ ही वसूले गए रकम की जानकारी भी इकट्ठा कर रही हैं।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें