हाइड्रोलिक प्रणाली में खराबी होने के संदेह में दुबई से आ रहे विमान को करीपुर में एहतियातन उतारा गया

हाइड्रोलिक प्रणाली में खराबी होने के संदेह में दुबई से आ रहे विमान को करीपुर में एहतियातन उतारा गया

  •  
  • Publish Date - January 3, 2025 / 01:53 PM IST,
    Updated On - January 3, 2025 / 01:53 PM IST

कोझिकोड (केरल), तीन जनवरी (भाषा) दुबई से आ रहे एयर इंडिया एक्सप्रेस के एक विमान को शुक्रवार को करीपुर हवाई अड्डे पर एहतियातन उतार दिया गया, क्योंकि पायलट को हाइड्रोलिक प्रणाली में खराबी का संदेह था। हवाई अड्डे के सूत्रों ने यह जानकारी दी।

सूत्रों ने बताया कि करीपुर जा रही उड़ान आईएक्स344 को सुबह करीब साढ़े आठ बजे उतारा गया।

हवाई अड्डे पर पूर्ण आपात स्थिति घोषित कर दी गई।

सूत्रों ने बताया कि विमान को सुरक्षित उतारा गया। विमान में चालक दल के छह सदस्य सहित 182 लोग सवार थे।

उन्होंने बताया कि बाद में आपात स्थिति हटा दी गई।

भाषा योगेश मनीषा

मनीषा