पहले गुवाहटी एशियाई फिल्म महोत्सव की शुरुआत ईरानी फिल्म के प्रदर्शन से होगी

पहले गुवाहटी एशियाई फिल्म महोत्सव की शुरुआत ईरानी फिल्म के प्रदर्शन से होगी

  •  
  • Publish Date - December 10, 2024 / 03:21 PM IST,
    Updated On - December 10, 2024 / 03:21 PM IST

गुवाहाटी, 10 दिसंबर (भाषा) अगले साल फरवरी में आयोजित होने वाले पहले गुवाहाटी एशियाई फिल्म महोत्सव (जीएएफएफ) की शुरुआत बाबक खाजेपाशा निर्देशित ईरानी फिल्म ‘इन द आर्म्स ऑफ द ट्री’ के प्रदर्शन के साथ होगी। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

महोत्सव के आयोजकों ने एक बयान में कहा कि ‘इन द आर्म्स ऑफ द ट्री’, 97वें अकादमी पुरस्कारों के लिए ईरान की आधिकारिक प्रविष्टि है जिसे जीएएफएफ-2025 के उद्घाटन कार्यक्रम में दिखाया जाएगा।

बहुचर्चित जीएएफएफ 2025 का आयोजन सात से नौ फरवरी तक होगा जिसमें पूरे एशिया की सिनेमाई प्रतिभा की चमकदार छटा दिखेगी।

फिल्म ‘इन द आर्म्स ऑफ द ट्री’ के बारे में बयान में कहा गया है, ‘‘इसकी पारिवारिक उथल-पुथल और लचीलेपन की हृदयविदारक कहानी सांस्कृतिक सीमाओं को पार करती है, एक भावनात्मक रूप से शक्तिशाली अनुभव प्रदान करती है जो तीन दिनों के असाधारण सिनेमा के लिए मंच तैयार करने का काम करेगा।’’

फिल्म महोत्सव के पहले संस्करण में तुर्की, कजाकिस्तान, हांगकांग, इंडोनेशिया, ईरान, चीन और अन्य देशों की फिल्में शामिल होंगी।

भाषा संतोष माधव

माधव