हरियाणा में 2014 के बाद गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का पहला चुनाव हुआ

हरियाणा में 2014 के बाद गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का पहला चुनाव हुआ

  •  
  • Publish Date - January 20, 2025 / 01:20 AM IST,
    Updated On - January 20, 2025 / 01:20 AM IST

चंडीगढ़, 19 जनवरी (भाषा) हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एचएसजीएमसी) के 2014 में गठन के बाद हुए पहले चुनाव में जगदीश सिंह झींडा ने असंध वार्ड से जीत हासिल की, जबकि सिख उपदेशक बलजीत सिंह दादूवाल को कालांवाली में हार का सामना करना पड़ा।

चुनाव के घोषित नतीजों के अनुसार, कुरुक्षेत्र के शाहाबाद वार्ड से दीदार सिंह नलवी ने जीत दर्ज की है।

एचएसजीएमसी की स्थापना हरियाणा में कांग्रेस के नेतृत्व वाली तत्कालीन सरकार ने राज्य में सिख तीर्थस्थलों के प्रबंधन के लिए की थी।

भाषा अमित आशीष

आशीष