Nagin Ka Inteqam : नागिन के दिल में जल रही बदले की आग.. अब तक 5 लोगों को बनाया अपना शिकार, दहशत के कारण गांव छोड़ने को मजबूर हो रहे ग्रामीण

Nagin Ka Inteqam : नागिन के दिल में जल रही बदले की आग.. अब तक 5 लोगों को बनाया अपना शिकार, दहशत के कारण गांव छोड़ने को मजबूर हो रहे ग्रामीण

  •  
  • Publish Date - October 24, 2024 / 11:08 AM IST,
    Updated On - October 24, 2024 / 11:08 AM IST

हापुड़। Nagin Ka Inteqam UP Hapur Latest News : फिल्मों और टीवी धारावाहिकों में आप सभी ने नागिन से जुड़े कई सीरियल देखें होंगे जिसमें नागिन किसी भी रूप में आकर बदला लेती है। हालही में यूपी के हापुड़ से सोशल मीडिया पर एक वीडियो जोरशोर से वायरल हो रहा है। जिसमें एक सपेरा बीन बजा रहा है और नागिन की तलाश कर रहा है। इस वीडियो में पुलिसकर्मी भी दिखाई देते हैं। दरअसल, बात कुछ ऐसी है कि सपेरे और पुलिस वाले दोनों मिलकर एक नागिन को खोज रहे हैं, जो कथित तौर पर इंसानों से बदला ले रही है। नागिन की दहशत से गांव भी खाली होने लगा है। ये काई कहानी नहीं बल्कि सच्ची खबर है।

read more : भारत-बांग्लादेश संबंधों को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है अगरतला लैण्‍डपोर्ट, 11.72 एकड़ के क्षेत्र में है पूरा विस्तार

5 लोग बने नागिन का शिकार

Nagin Ka Inteqam UP Hapur Latest News : जानकारी अनुसार, शाम ढलते ही नागिन अपने बिल से बाहर निकल आती है और ग्रामीणों को अपना शिकार बनाती है। पिछले कुछ दिनों में इस नागिन ने 5 लोगों को डसा है, जिसमें 3 की मौत हो चुकी है। जबकि, दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। सदरपुर गांव के लोगों की माने तो इलाके में नागिन का ‘इंतकाम’ देखने को मिल रहा है।

 

हाल ही में नागिन ने एक मकान में अपने बेटा-बेटी के साथ सो रही मां को डस लिया था, जिसकी वजह से तीनों की मौत हो गई थी। वे अभी इन तीन मौतों को भूल भी नहीं पाए थे कि अगले ही दिन फिर नागिन ने गांव के एक अन्य युवक और एक महिला को काट लिया। बेहोशी की हालत में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि, उन दोनों की जान बच गई।

नागिन की दहशत से गांव में डर का माहौल

नागिन की दहशत से लोग गांव छोड़ रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि लोग अपने बच्चों को रिश्तेदारों के पास भेज रहे हैं. इसके साथ ही रात में जगकर पहरा दे रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि नागिन रात के 12 बजे के बाद ही लोगों को अपना शिकार बना रही है। लोग जमीन पर सोने से बच रहे हैं। उनमें नाराजगी इस बात की भी है कि लगातार घटनाओं के बाद भी अब तक डसने वाले सांप को पकड़ा नहीं जा सका है।

 

लोगों का दावा है कि मौत की नींद सुलाने वाली नागिन ही है। वन विभाग ने सपेरों को बुलाया और गांव में नागिन की दहशत के बीच पुलिस भी पहुंची। इसके बाद वन विभाग की टीम ने भी लोगों से जानकारी ली। बुधवार को वन विभाग ने सपेरों की खोज शुरू की, जिससे नागिन की दहशत से छुटकारा मिल सके।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp