सेना की पूर्वी कमान के कमांडर ने राज्यपाल को मणिपुर की सुरक्षा स्थिति के बारे में जानकारी दी

सेना की पूर्वी कमान के कमांडर ने राज्यपाल को मणिपुर की सुरक्षा स्थिति के बारे में जानकारी दी

  •  
  • Publish Date - January 14, 2025 / 04:09 PM IST,
    Updated On - January 14, 2025 / 04:09 PM IST

इंफाल, 14 जनवरी (भाषा) सेना की पूर्वी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल राम चंद्र तिवारी ने मंगलवार को मणिपुर के राज्यपाल अजय कुमार भल्ला से मुलाकात की।

राजभवन द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि लेफ्टिनेंट जनरल तिवारी ने राज्यपाल को मणिपुर में मौजूदा सुरक्षा स्थिति और पूरे पूर्वोत्तर क्षेत्र की सुरक्षा स्थिति के बारे में जानकारी दी।

बैठक में स्पीयर कोर के जीओसी (जनरल ऑफिसर कमांडिंग) लेफ्टिनेंट जनरल अभिजीत एस पेंढारकर, 57वीं माउंटेन डिवीजन के जीओसी मेजर जनरल एसएस कार्तिकेय और असम राइफल्स (दक्षिण) के महानिरीक्षक मेजर जनरल रावरूप सिंह भी उपस्थित थे।

पूर्व केंद्रीय गृह सचिव भल्ला ने इस महीने की शुरुआत में संघर्ष प्रभावित मणिपुर के राज्यपाल के रूप में शपथ ली थी। तब से, वह विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं तथा कुकी एवं मेइती के बीच तनाव को कम करने के प्रयास में शीर्ष अधिकारियों और सामुदायिक नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं।

भाषा आशीष पवनेश

पवनेश