दिल्ली सरकार उच्च जरूरत वाले दिव्यांगों को पांच हजार रु की मासिक सहायता उपलब्ध कराएगी

दिल्ली सरकार उच्च जरूरत वाले दिव्यांगों को पांच हजार रु की मासिक सहायता उपलब्ध कराएगी

  •  
  • Publish Date - October 22, 2024 / 06:54 PM IST,
    Updated On - October 22, 2024 / 06:54 PM IST

नयी दिल्ली, 22 अक्टूबर (भाषा) दिल्ली सरकार ने उच्च विशेष आवश्यकता वाले दिव्यांगों को 5,000 रुपये की मासिक वित्तीय सहायता देने का निर्णय लिया है जो देश में सबसे ज्यादा है। सामाजिक कल्याण मंत्री सौरभ भारद्वाज ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

भारद्वाज ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि 60 प्रतिशत से अधिक विकलांगता वाले दिव्यांग व्यक्ति वित्तीय सहायता के लिए पात्र होंगे।

उन्होंने बताया कि वित्तीय सहायता बढ़ाने का निर्णय सोमवार को मंत्रिपरिषद की बैठक में लिया गया।

मंत्री ने कहा कि समाज कल्याण विभाग को इस योजना के कार्यान्वयन के निर्देश दिए गए हैं और इसके तहत पंजीकरण एक महीने में शुरू होने की उम्मीद है।

भारद्वाज ने कहा कि उनका मानना है कि इस योजना के प्रस्ताव को मंजूरी के लिए उपराज्यपाल के पास भेजने की जरूरत नहीं है, क्योंकि यह जनता का पैसा है जिसे उच्च जरूरत वाले दिव्यांगों के कल्याण पर खर्च किया जाना है।

उन्होंने कहा कि 2011 की जनगणना के अनुसार, दिल्ली में 2.34 लाख दिव्यांग व्यक्ति थे, जिनमें से लगभग 9,500-10,000 उच्च जरूरतमंद व्यक्ति थे।

भाषा नोमान माधव

माधव