‘गली में घुस आई थी भीड़, हिंदू भाइयों ने हमें अपने घरों में छिपा लिया, बच्चों को खाना खिलाया’

'गली में घुस आई थी भीड़, हिंदू भाइयों ने हमें अपने घरों में छिपा लिया, बच्चों को खाना खिलाया'

  •  
  • Publish Date - February 28, 2020 / 10:38 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:45 PM IST

नई दिल्ली। दंगाइयों के कहर से दिल्ली दहकती रही, इंसानियत सरेआम शर्मसार होती रही वहां 24 और फरवरी की रात कुछ ऐसा भी हुआ जिसने भाईचारे में यकीन को बढ़ाने का काम किया।

पढ़ें- सोनिया गांधी हमें न सिखाएं राजधर्म, आपने ही दिया था आर-पार की लड़ाई…

दिल्ली की एक गली में दंगाइयों के बीच मुस्लिम परिवार फंसे हुए थे। हिंदू परिवारों ने गली के करीब 10 मुस्लिम परिवारों को दंगाइयों की भीड़ से बचाया। दो दिन तक अपने घर पर पनाह दी और फिर ह्यूमन चेन बनाकर सुरक्षित रिश्तेदारों के घर तक पहुंचाया।

पढ़ें- ताहिर के साथ-साथ उसके आका को भी सजा मिलनी चाहिए- मनोज तिवारी

तबस्सुम के मुताबिक 24-25 फरवरी की रात गली में अचानक भीड़ घुस आई। कुछ के सिर पर हेलमेट थे। कुछ हथियार लिए हुए थे। इस दौरान गली में रहने वाले हिंदू भाइयों ने हमें अपने घरों में छिपा लिया। हमारे बच्चों को खाना खिलाया।

पढ़ें- ‘CAA के विरोध के लिए सोनिया और राहुल गांधी ने लोगों को भड़काया’, भड..

हम सब करीब सौ-पचास लोग थे। उन्होंने पूरी रात हमारी हिफाजत की। शुक्रवार को अपने रिश्तेदार का हालचाल जानने जीटीबी अस्पताल पहुंचीं तबस्सुम और ईश्वरी ने मीडिया से ये बातें शेयर की हैं।