देहरादून, 22 नवंबर (भाषा) क्राइम लिटरेचर फेस्टिवल ऑफ इंडिया (सीएलएफआई) का दूसरा संस्करण उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में 29 नवंबर से शुरू होगा जिसमें प्रकाश झा, अनुभव सिन्हा तथा अविनाश तोमर जैसी हस्तियां भी शामिल होंगी।
यहां स्थित हयात सेंट्रिक होटल में आयोजित होने वाले इस फेस्टिवल (साहित्य महोत्सव) का समापन एक दिसंबर को होगा।
उत्तराखंड के पूर्व पुलिस महानिदेशक और फेस्टिवल के अध्यक्ष अशोक कुमार ने कहा कि अपराध रोकने का पहला कदम जागरुकता है।
उन्होंने कहा,”यह मंच न केवल न्याय की जटिलताओं को उजागर करता है बल्कि उन कहानियों का भी उत्सव मनाता है जो सामाजिक बदलाव की प्रेरणा देती हैं।”
फेस्टिवल के निदेशक आलोक लाल ने कहा कि यह साहित्य महोत्सव विचारों, अनुभवों और आवाज़ों का संगम है। उन्होंने कहा कि साहित्य तथा सिनेमा के माध्यम से यह अपराध और न्याय को समझने का अनूठा अवसर है।
सुरेंद्र मोहन पाठक, एस हुसैन जैदी, मीरन बोरवंकर, के विजय कुमार, करन ओबेरॉय, आकाश खुराना जैसी हस्तियों के अलावा विभिन्न शिक्षण संस्थानों के छात्र-छात्राएं भी इस साहित्य महोत्सव में शामिल होंगे।
भाषा
दीप्ति, रवि कांत
रवि कांत