Ayodhya Ram Mandir: “देश का पीएम हर वक्त मंदिर में समय बिताता है इससे मुझे परेशानी है” जानें किसने कही ये बात

Sam Pitroda Controversial statement इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष पित्रोदा ने राम मंदिर को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा

  •  
  • Publish Date - December 27, 2023 / 01:56 PM IST,
    Updated On - December 27, 2023 / 01:56 PM IST

Sam Pitroda Controversial statement: 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है। जिसे लेकर पूरे देशभर में जश्न की तैयारियां चल रही है। श्रद्धालू अपनी तरफ से तैयारियां कर रहे है लेकिन इसी बीच कांग्रेस नेता का विवादित बयान सामने आया है जिसमे कांग्रेस नेता ने राम मंदिर को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है।

Sam Pitroda Controversial statement: कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा ने कहा कि मोदी सबके प्रधानमंत्री हैं न किसी पार्टी के और यही संदेश भारत के लोग पीएम मोदी से चाहते हैं। उन्होंने कहा कि मुझे किसी भी धर्म से कोई समस्या नहीं है। कभी-कभार मंदिर जाना ठीक है, लेकिन आप उसे मुख्य मुद्दा नहीं बना सकते।

राम मंदिर असली मुद्दा है या बेरोजगारी?

Sam Pitroda Controversial statement: सैम पित्रोदा ने आगे कहा कि 40 फीसदी लोग बीजेपी को वोट करते हैं जबकि 60 फीसदी लोग भाजपा को वोट नहीं करते हैं। बात बेरोजगारी की होनी चाहिए, महंगाई की होनी चाहिए, साइंस, टेक्नोलॉजी और उसके चुनौतियों पर बात होनी चाहिए। लोगों को तय करना होगा कि असली मुद्दे क्या हैं। क्या राम मंदिर असली मुद्दा है या बेरोजगारी असली मुद्दा है? क्या राम मंदिर असली मुद्दा है या दिल्ली में वायु प्रदूषण असली मुद्दा है?

धर्म एक पर्सनल चीज

Sam Pitroda Controversial statement: इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष पित्रोदा ने कहा कि धर्म को राजनीति से अलग रखने की दरकार है। इस समय पूरा देश राम मंदिर पर लटका हुआ है। यह वाकई परेशान करने वाला है। लोगों को सोचना होगा कि क्या वे हिंदू राष्ट्र बनाना चाहते हैं या धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र बनाना चाहते हैं। धर्म एक पर्सनल चीज है। इसे राष्ट्रीय एजेंडे के रूप में पेश नहीं करना चाहिए। एक पीएम हर समय मंदिरों की बात करते हैं। वहां समय बिता रहे हैं। खासकर मुझे इससे परेशानी होती है।

राजनीतिक लाभ के लिए न करें धर्म का इस्तेमाल

Sam Pitroda Controversial statement: आगे पित्रोदा ने कहा कि कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि जब एक प्रधानमंत्री राम मंदिर में शामिल होता है, यह मुझे परेशान करता है। देश में बाकी कई समस्याएं हैं, प्रधानमंत्री को उस पर बात करना चाहिए, वहां जाना चाहिए। पित्रोदा ने कहा कि मुझे नहीं पता है कि आप किस धर्म का पालन करते हैं लेकिन राजनीतिक लाभ के लिए धर्म का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।

ये भी पढ़ें- Congress Leader On Ram Mandir: असली मुद्दा क्या है राम मंदिर या बेरोजगारी? कांग्रेस नेता ने दिया विवादित बयान

ये भी पढ़ें- Rahul Gandhi Yatra: इन राज्यों से होकर निकलेगी राहुल गांधी की यात्रा, इन 14 राज्य और 85 जिलों का सफर करेगी तय

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें