एनआईए ने जिन मामलों की जांच की है उनमें दोषसिद्धि दर 95.23 प्रतिशत है : सरकार

एनआईए ने जिन मामलों की जांच की है उनमें दोषसिद्धि दर 95.23 प्रतिशत है : सरकार

  •  
  • Publish Date - December 11, 2024 / 05:09 PM IST,
    Updated On - December 11, 2024 / 05:09 PM IST

नयी दिल्ली, 11 दिसंबर (भाषा) राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने अपनी स्थापना के बाद से पांच दिसंबर 2024 तक 640 मामले दर्ज किए हैं जिनमें से 504 मामलों की जांच की जा रही है तथा एनआईए द्वारा जांच किए गए मामलों में दोष सिद्धि दर 95.23 प्रतिशत है।

गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने राज्यसभा को बुधवार को एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी देते हुए यह भी बताया कि 505 मामलों में आरोप पत्र दायर किया जा चुका है।

राय ने बताया कि इन मामलों की जांच के सिलसिले में अब तक एनआईए ने 4174 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि जांच के बाद अब तक 595 लोगों को दोषी ठहराया गया है।

उन्होंने बताया कि एनआईए ने जिन मामलों की जांच की है उनमें दोषसिद्धि दर 95.23 प्रतिशत है। जांच के दौरान एनआईए ने यूए(पी) अधिनियम के तहत कुल 543 (चल और अचल) संपत्तियों को जब्त/संलग्न किया है, जिनकी कीमत 109.6 करोड़ रुपये है।

राय ने बताया कि एनआईए आतंकवाद से संबंधित अपराधों, आतंकवाद को वित्तपोषित करने, एफआईसीएन, मानव तस्करी और साइबर आतंकवाद जैसे अनुसूचित अपराधों की जांच करती है।

इसके अलावा साइबर आतंकवाद, विस्फोटक और प्रतिबंधित हथियार तथा मानव तस्करी से संबंधित मामलों के लिए एनआईए में तीन नए प्रकोष्ठ बनाए गए हैं।

भाषा मनीषा माधव

माधव