PM Modi Speech in Lok Sabha: नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब दिया। जैसे ही मोदी ने अपनी स्पीच शुरू की। विपक्ष ने नारेबाजी शुरू कर दी। विपक्ष के नारेबाजी के बीच पीएम मोदी ने निशाना साधते हुए कहा कि ‘हमने दुनिया को दिखा दिया कि ये विश्व का सबसे बड़ा चुनावी अभियान था। देश की जनता ने दुनिया के सबसे बड़े चुनावी अभियान ने हमें चुना है। मैं कुछ लोगों की पीड़ा समझ सकता हूं कि लगातार झूठ चलाने के बावजूद उनकी घोर पराजय हुई। लोकसभा में प्रधानमंत्री के भाषण के दौरान लगाता हंगामा होता रहा। स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि ये ठीक नहीं है।
Read more: PHE Scam: नहीं थम रहा PHE विभाग में घोटाले का मामला, अब 74 लोगों के खिलाफ दर्ज होगी FIR…
वहीं पीएम मोदी ने कांग्रेस पर प्रहार करते हुए बिना नाम लिए लोकसभा में नेता विपक्ष व कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी को बालक बुद्धि करार दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी अपनी 99 सीटों को भी बंपर जीत बता रही है जबकि ये उसकी सबसे बड़ी हार है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस और उसका तंत्र आजकल ‘बच्चे’ का मन बहलाने में लगे हैं। पीएम मोदी ने वही आगे कहा कि अब उस बालक बुद्धि को कौन समझाए कि तुमने फेल होने का विश्व रिकॉर्ड बना दिया है।
PM Modi Speech in Lok Sabha: पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि इनकी बयानबाजी ने शोले फिल्म को भी पीछे छोड़ दिया है। आप सबको शोले फिल्म की मौसी जी याद होंगी। तीसरी बार तो हारे हैं, पर मौसी मोरल विक्ट्री तो है ना। उन्होंने कहा कि 13 राज्यों में जीरो सीटें आई हैं? अरे मौसी तो क्या हुआ है, हीरो तो हैं ना। अरे मौसी जी, पार्टी की लुटिया तो डुबोई है। अभी सांसें तो ले रही है। मैं कांग्रेस के लोगों को कहूंगा कि जनादेश को फर्जी जीत के जश्न में मत दबाओ। ईमानदारी से देशवासियों के जनादेश को समझने की कोशिश करो।
कांग्रेस का इकोसिस्टम बच्चे का मन बहलाने में लगा है😂 pic.twitter.com/rn2QbqDBtH
— Political Kida (@PoliticalKida) July 2, 2024