Hijab Ban in College: कॉलेज प्रबंधन ने हिजाब पर लगाया बैन, अब हाईकोर्ट पहुंची छात्राएं

Hijab Ban in College: मुंबई के चेंबूर में स्थित आचार्य कॉलेज में हिजाब बैन के खिलाफ नौ छात्राओं ने बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर की है।

  •  
  • Publish Date - June 16, 2024 / 12:55 PM IST,
    Updated On - June 16, 2024 / 12:55 PM IST

मुंबई : Hijab Ban in College: देश में पिछले कुछ समय से स्कूलों और कॉलेजों में हिजाब पर बैन लगाए जाने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। इसी बीच मुंबई के एक कॉलेज से भी हिजाब पर बैन लगाने का मामला सामने आया है। हिजाब पर बैन लगाने के बाद छात्राओं ने बॉम्बे हाईकोर्ट का रुख किया है। दरअसल, मुंबई के चेंबूर में स्थित आचार्य कॉलेज में हिजाब बैन के खिलाफ नौ छात्राओं ने बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। छात्राओं ने हिजाब पर बैन हटाने की मांग की है। इसके साथ ही कॉलेज प्रशासन पर धर्म के आधार पर पक्षपात करने के आरोप भी लगाए हैं।

यह भी पढ़ें : CNP service in India: Truecaller App कर लीजिये डिलीट.. अब हर इनकमिंग कॉल पर दिखेगा नंबर के साथ नाम भी, शुरू हुआ ट्रायल..

छात्राओं ने ड्रेस कोड को हाईकोर्ट में दी चुनौती

Hijab Ban in College:  मुंबई में एनजी आचार्य और डीके मराठे कॉलेज ऑफ आर्ट्स, साइंस एंड कॉमर्स की नौ छात्राओं ने कॉलेज प्रशासन की ओर से हाल ही में लागू ड्रेस कोड को चुनौती देते हुए बॉम्बे हाईकोर्ट का रुख किया है। याचिका में छात्राओं ने कहा कि, कॉलेज का प्रतिबंध मनमाना है। इस ड्रेस कोड के तहत छात्राओं को कैंपस में हिजाब पहनने पर रोक लगा दी गई है। याचिकाकर्ता छात्राओं का दावा है कि नया ड्रेस कोड गोपनीयता, गरिमा और धार्मिक स्वतंत्रता के उनके मौलिक अधिकारों का उल्लंघन करता है।

यह भी पढ़ें : UP Viral Video: कस्टमर के साथ सैलून कर्मी ने की ऐसी घिनौनी हरकत, वीडियो वायरल होते ही मचा बवाल, जानें क्या है मामला 

हिजाब बैन पर छात्राओं ने कही ये बात

Hijab Ban in College:  कॉलेज की एक छात्रा जैनब चौधरी ने कहा कि, कॉलेज में कोई हमारी मदद नहीं कर सका, ऐसे में हमें बस कोर्ट का रास्ता नजर आया। हमें उम्मीद है की कोर्ट से फैसला हमारे हक में होगा। कॉलेज की एक अन्य छात्रा उम्मुल वरा ने कहा कि, जब ड्रेस कोड की बात आई, तो हमने प्रिंसिपल से बात करने की सोची। उस वक्त मैं नहीं थीं, मेरी दोस्त प्रिंसिपल से बात करने के लिए गईं। हमने उनसे कहा कि हम ड्रेस कोड को फॉलो नहीं कर पाएंगे। उन्होंने हमें साफ कह दिया कि ड्रेस कोड फॉलो करना पड़ेगा।

इसके बाद मैनेजमेंट से बात हुई। वहां से भी हमारे हक में कुछ नहीं आया। अब कक्षाएं भी शुरू हो गईं हैं, हमारे ऊपर प्रेशर है। हमें बुर्के में क्लास में बैठने को मना कर दिया गया है। हमारे पास अंतिम विकल्प कोर्ट ही बचा था। बीएससी की छात्रा खान अंजोन ने कहा कि, हम सीधे हाईकोर्ट नहीं गए हैं। हमने पहले जितनी कोशिश करनी थी, वो की, जब हमें कोई विकल्प नहीं मिला, तो हाईकोर्ट का रुख किया। हमारे लिए नकाब उतारना मामूली बात नहीं है। इसलिए इस मुद्दे को हम कोर्ट तक लेकर जा रहे हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp