The chairperson of the Women's Commission contacted for the spa

स्पा के लिए महिला आयोग की चेयरमैन ने किया संपर्क.. तो थमा दिया गया 150 कॉलगर्ल्स की रेट लिस्ट

The chairperson of the Women's Commission contacted for the spa

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:42 PM IST
,
Published Date: November 9, 2021 12:05 pm IST

नई दिल्ली। देश भर में कई स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट का धंधा जमकर फल-फूल रहा है। इसका सबूत दिल्ली राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष Swati Maliwal के साथ हुई एक घटना में मिला है।

पढ़ें- कोवैक्सीन लगवाने वालों को ब्रिटेन में मिलेगी एंट्री, 22 को अप्रूवल लिस्ट में करेगा शामिल 

उनके साथ हुई ये घटना सिर्फ एक बुरा वाकया नहीं बल्कि ये सोचने की जरूरत है हम किस तरफ जा रहे हैं। दरअसल स्वाति मालीवाल ने जस्ट डायल पर स्पा मसाज के लिए जानकारी लेनी चाही थी, जिसके बाद उन्हें 150 से ज्यादा कॉलगर्ल्स के रेट बताए गए।

पढ़ें- आलू का साइज देखकर सब हैरान! बना World Record.. जानिए कितना है वजन

स्वाति मालीवाल ने ट्वीट किया, ‘हमने Justdial पर कॉल कर स्पा मसाज के लिए फेक इंक्वाइरी की तो हमारे फोन पर 50 ऐसे मेसेज आ गए जिसमें 150 से ज्यादा लड़कियों के रेट बताए गए। जस्ट डायल और दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच को समन जारी कर रही हूं, इस धंधे को बढ़ावा देने में Just Dial का क्या रोल है?’

पढ़ें- देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 10,126 नए केस, 266 दिनों में सबसे कम दैनिक मामले

दिल्ली राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा कि इस मामले की जांच दिल्ली पुलिस को ही करनी है इसलिए नोटिस भेजा है।

पढ़ें- छठ महापर्व पर 10 को सार्वजनिक अवकाश घोषित.. यहां के लिए सीएम ने किया ऐलान

इस मामले में जस्ट डायल खुद एक पार्टी है, जो भी कार्रवाई संभव होगी वो मैं करूंगी। दोषियों को सजा मिलनी चाहिए. इसको बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

 

 

 

 

 

 

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers