संभल (उप्र), 23 मार्च (भाषा) संभल की शाही जामा मस्जिद की प्रबंध समिति के अध्यक्ष को पिछले साल 24 नवंबर को हुई हिंसा के मामले में उनका बयान दर्ज करने के लिए रविवार को हिरासत में लिया गया।
संभल कोतवाली प्रभारी अनुज कुमार तोमर ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि पुलिस के विशेष जांच दल (एसआईटी) ने पिछले साल 24 नवंबर को जामा मस्जिद के सर्वेक्षण के दौरान हुई हिंसा के मामले में शाही जामा मस्जिद की प्रबंध समिति के अध्यक्ष जफर अली का बयान दर्ज करने के लिए उन्हें हिरासत में लिया है।
उन्होंने बताया कि अली से पूछताछ की जा रही है।
पिछले साल 24 नवंबर को जामा मस्जिद के सर्वेक्षण के दौरान हुई हिंसा में चार लोगों की मौत हो गई थी तथा कई पुलिसकर्मियों समेत कम से कम 19 अन्य लोग घायल हो गए थे।
भाषा सं सलीम नेत्रपाल सिम्मी
सिम्मी
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)