चंडीगढ़, 18 जनवरी (भाषा) केंद्र ने प्रदर्शनकारी किसानों की मांगों पर चर्चा के लिए 14 फरवरी को चंडीगढ़ में उनके साथ बैठक का प्रस्ताव दिया है। केंद्र सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
घोषणा के बाद, किसान नेताओं ने अनशन कर रहे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल से चिकित्सा सहायता लेने की अपील की ताकि वह प्रस्तावित बैठक में भाग ले सकें। डल्लेवाल का आमरण अनशन शनिवार को 54वें दिन में प्रवेश कर गया।
संयुक्त सचिव स्तर के अधिकारी प्रिय रंजन के नेतृत्व में केंद्र सरकार के अधिकारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने खनौरी में डल्लेवाल से मुलाकात की और संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की।
इससे पहले, पंजाब और हरियाणा के बीच खनौरी और शंभू सीमा पर प्रदर्शन कर रहे किसानों ने शनिवार को कहा कि उन्हें केंद्र सरकार से एक प्रस्ताव मिला है जिस पर वे चर्चा करेंगे।
भाषा आशीष अमित
अमित