आतंकवाद का कैंसर अब पाकिस्तान की राजनीतिक व्यवस्था को भी निगल रहा है: जयशंकर
आतंकवाद का कैंसर अब पाकिस्तान की राजनीतिक व्यवस्था को भी निगल रहा है: जयशंकर
नयी दिल्ली, 18 जनवरी (भाषा) विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने शनिवार को कहा कि आतंकवाद का ‘‘कैंसर’’ अब पाकिस्तान की राजनीतिक व्यवस्था को निगल रहा है और सीमा पार आतंकवादी गतिविधियों को समर्थन देने के कारण वह ‘‘अलग-थलग’’ पड़ा हुआ है।
जयशंकर ने कहा कि पूरे उपमहाद्वीप का साझा हित है कि पाकिस्तान आतंकवाद को सहयोग देने के अपने दृष्टिकोण को त्याग दे। विदेश मंत्री जयशंकर मुंबई में नानी पालकीवाला स्मृति व्याख्यान को संबोधित कर रहे थे।
जयशंकर ने कहा, ‘‘सीमा पार आतंकवाद को समर्थन देने के मामले में पाकिस्तान हमारे पड़ोस में अलग-थलग पड़ा हुआ है। आतंकवाद का यह कैंसर अब उसकी राजनीतिक व्यवस्था को ही निगल रहा है।’’
उन्होंने कहा कि भारत की प्रगति के कारण दूसरे देशों से उसके संबंधों में मजबूती आ रही है। विदेश मंत्री ने कहा कि कई देश भारत के साथ अपने ऐतिहासिक संबंधों को पुनर्जीवित करने के लिए उत्सुक है।
विदेश मंत्री कहा, ‘‘तीन दशक पहले, सिंगापुर के नेतृत्व में दक्षिण-पूर्व एशिया ने यह रुचि दिखाई थी, और तब ‘एक्ट ईस्ट’ नीति के नाम से जानी जाने वाली नीति की नींव रखी गई थी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘पिछले दशक में, संयुक्त अरब अमीरात ने खाड़ी देशों की ओर से और भी गहन प्रयास का नेतृत्व किया है।’’
जयशंकर ने कहा कि खाड़ी क्षेत्र में सबसे बड़ा प्रवासी समुदाय भारत का है। उन्होंने कहा, ‘‘यह क्षेत्र अब भारत के विकास में तेजी से निवेश कर रहा है और सहयोगी उपक्रमों में भागीदारी कर रहा है।’’
भाषा आशीष अमित
अमित

Facebook



