जयपुर: burning car video jaipur, राजस्थान के जयपुर में शनिवार को ऐसा वाकया हुआ। जिससे हर कोई हैरान रह गया। सोडाला क्षेत्र में दोपहर के वक्त एक चलती हुई कार में आग लग गई। लेकिन समय रहते हुए ड्राइवर और उसमें बैठे लोग कार से उतर गए। इसके बाद कार अपने आप सड़क पर दौड़ती रही। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।
जयपुर के एलिवेटेड रोड पर आज अजमेर से सोडाला की ओर जाती सड़क पर एक कार अचानक आग का गोला बन गई और बिना ड्राइवर के लगभग आधा किलोमीटर तक चलती रही। इस दौरान कार ने कई बाइक को टक्कर मारी और लोगों में अफरा-तफरी मच गई। सड़क पर मौजूद लोग अपनी गाड़ियों को बचाने के लिए इधर-उधर भागते दिखे।
जयपुर में सड़क पर दौड़ी बर्निंग कार
ड्राइवर ने कूदकर बचाई अपनी जान
दमकल की टीम ने आग को बुझाया
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल#Jaipur #Rajasthan #Car #Fire #CarFire #ViralVideo #FireOutbreak #RoadAccident pic.twitter.com/kiCTI6IvJo — IBC24 News (@IBC24News) October 13, 2024
घटना की जानकारी के अनुसार, मानसरोवर की पत्रकार कॉलोनी निवासी जितेंद्र जांगिड़ अपनी कार चला रहे थे। उन्होंने बताया कि वह एलिवेटेड रोड पर थे, तभी अचानक कार के एसी से धुआं उठने लगा। इसके बाद उन्होंने गाड़ी रोकी और बोनट खोलकर देखा कि कार में आग लग चुकी थी। आसपास के लोग आग बुझाने के प्रयास में जुट गए, लेकिन आग तेजी से फैलती गई।
read more: श्रीलंका की नयी सरकार ने कई हाई-प्रोफाइल मामलों की पुनः जांच के आदेश दिए
आग लगने के कारण कार का हैंड ब्रेक भी खराब हो गया। जिसके चलते कार एलिवेटेड रोड की ढलान पर बिना ड्राइवर के चलने लगी। रास्ते में एक बाइक खड़ी थी, जिसे टक्कर मारते हुए कार आगे बढ़ी और लगभग आधा किलोमीटर तक जलती हुई आगे बढ़ती रही। आखिरकार, कार डिवाइडर से टकराकर रुकी।
read more: Bhopal News : बिट्टन मार्केट में जमकर हंगामा | रावण दहन देखने पहुंचे युवक – युवती में मारपीट
Ghost Rider, Jaipur Edition
pic.twitter.com/BTQHTewAx3— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) October 13, 2024