मिजोरम विधानसभा का बजट सत्र बुधवार से शुरू होगा |

मिजोरम विधानसभा का बजट सत्र बुधवार से शुरू होगा

मिजोरम विधानसभा का बजट सत्र बुधवार से शुरू होगा

Edited By :  
Modified Date: February 18, 2025 / 05:41 PM IST
,
Published Date: February 18, 2025 5:41 pm IST

आइजोल, 18 फरवरी (भाषा) मिजोरम विधानसभा का 30 दिवसीय बजट सत्र बुधवार से शुरु होगा। विधानसभा सचिवालय के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि राज्यपाल विजय कुमार सिंह पहले दिन अपना पहला अभिभाषण देंगे और मुख्यमंत्री लालदुहोमा चार मार्च को वित्तीय वर्ष 2025-2026 के लिए राज्य का वार्षिक बजट पेश करेंगे।

लालदुहोमा के पास वित्त विभाग भी है।

ज़ोरम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) के दिसंबर 2023 में सत्ता में आने के बाद मौजूदा 9वीं विधानसभा का यह चौथा सत्र है।

अधिकारी ने बताया कि बजट सत्र के दौरान विधानसभा में, राज्य विश्वविद्यालय की स्थापना से संबंधित एक विधेयक सहित तीन विधेयक पेश किए जाएंगे।

अधिकारियों के अनुसार, पेश किए जाने वाले एक अन्य विधेयक में निजी प्लेसमेंट एजेंसियों को राज्य के युवाओं को विदेशों में नौकरी के लिए भेजने की अनुमति देने की बात कही गई है।

सत्र के दौरान संबंधित मंत्रियों द्वारा उत्तर दिए जाने के लिए मंगलवार तक कुल 819 तारांकित प्रश्न और 96 अतारांकित प्रश्न प्राप्त हुए हैं।

बजट सत्र 20 मार्च को समाप्त होगा।

भाषा मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)