मारे गए सरपंच के भाई ने कहा, मंत्री धनंजय मुंडे ने परिवार को एक बार भी फोन नहीं किया

मारे गए सरपंच के भाई ने कहा, मंत्री धनंजय मुंडे ने परिवार को एक बार भी फोन नहीं किया

  •  
  • Publish Date - January 22, 2025 / 09:29 PM IST,
    Updated On - January 22, 2025 / 09:29 PM IST

छत्रपति संभाजीनगर, 22 जनवरी (भाषा) मारे गए सरपंच संतोष देशमुख के भाई धनंजय देशमुख ने बुधवार को कहा कि महाराष्ट्र के मंत्री धनंजय मुंडे ने परिवार को न तो फोन किया और न ही न्याय दिलाने के लिए कोई कदम उठाया है।

बीड जिले के मासाजोग गांव के सरपंच संतोष देशमुख का नौ दिसंबर को अपहरण कर लिया गया और उन्हें प्रताड़ित कर मार डाला गया।

प्रारंभिक जांच के अनुसार, उन्होंने क्षेत्र में पवनचक्की परियोजना संचालित करने वाली एक ऊर्जा कंपनी को निशाना बनाकर की जा रही जबरन वसूली के प्रयास का विरोध करने की कोशिश की थी।

महाराष्ट्र के बीड की एक अदालत ने बुधवार को मंत्री मुंडे के करीबी सहयोगी वाल्मिक कराड को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। उन्हें सरपंच की हत्या से संबंधित जबरन वसूली के मामले में गिरफ्तार किया गया है।

अदालत के फैसले के बाद पत्रकारों से धनंजय देशमुख ने कहा, ‘(भाजपा मंत्री) पंकजा मुंडे ने हमें वीडियो कॉल किया, लेकिन पूर्व जिला संरक्षक मंत्री (धनंजय मुंडे) ने न तो हमें एक बार भी फोन किया और न ही देशमुख परिवार को न्याय दिलाने के लिए कोई कदम उठाया।’

धनंजय मुंडे की चचेरी बहन पंकजा मुंडे के साथ बातचीत के बारे में उन्होंने कहा, ‘मेरी भाभी (सरपंच की पत्नी) ने उनसे साफ कहा कि हमें जब न्याय मिल जाए तब वह हमारे पास आएं…।’

यह पूछे जाने पर कि क्या उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) अध्यक्ष अजित पवार ने बीड जिले का संरक्षक मंत्री नियुक्त किये जाने के बाद परिवार से संपर्क किया तो देशमुख ने कहा, ‘उनकी ओर से कोई संपर्क नहीं किया गया…ग्रामीण मामले में न्याय चाहते हैं।’

भाषा

शुभम पवनेश

पवनेश