The bridegroom reached the procession with a bulldozer in the in-laws'

ससुराल में बुल्डोजर लेकर बारात पहुंचा दूल्हा, देखते ही सेल्फी लेने लगे लोग, आवभगत से हुआ स्वागत

The bridegroom reached the procession with a bulldozer in the in-laws' house, people started taking selfies on sight, welcomed with hospitality

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:53 PM IST
,
Published Date: June 20, 2022 6:19 pm IST

नई दिल्ली: यूपी में एक बार फिर योगी की सरकार आई है। तब से बुल्डोजर का क्रेज इस कदर बढ़ गया है कि अब शादी में भी दूल्हा बुल्डोजर लेकर दुल्हनिया लाने चला है। दरअसल, यहां बहराइच जिले में एक मुस्लिम युवक की शादी देखने को मिला है। यहां दूल्हा अपनी बारात कार या घोड़े से नहीं बल्कि बुल्डोजर लेकर निकाला है। जिसका सोशल मीडिया में जमकर चर्चाएं हो रही है। लोग शादी को देखकर योगी आदित्यानाथ को याद कर रहे है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

Read more : बिना मोबाइल नेटवर्क के भी कॉल कर सकेंगे आप, बस अपने फोन पर ऑन कर ले ये ऑप्शन

बाजे गाजे के साथ पहुंचे बाराती को देख लोग बुलडोजर बाबा की जय के नारे लगाए। सभी लोगों की निगाहे सिर्फ उन्हीं पर टीकी हुई है। लोगों ने इस बारात का वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। वहीं कुछ लोगों ने उनके साथ सेल्फी भी ली है।

Read more :  एक ही नदी में बहता है 5 रंगों का पानी! जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर 

मिली जानकारी के अनुसार, बहराइच जिले रहनेे वाले बादशाह नाम की युवक ने अपने घर से बुल्डोजर से बारात निकाली। जब अपनी ससुराल पहुंचे तो वहां भी उन्हें इस तरह देख कर हर कोई हैरान हो गया। दामाद को इस तरह देख ससुराल वालों ने उनके साथ खुब सेल्फी ली। जिसके बाद उनका स्वागत किया गया। बहरहाल, शादी धूमधाम से हुई और निकाह पूरा होने के बाद सबने दावत उड़ाई। यह शादी भी बाकी शादियों की तरह ही थी, बस बुलडोजर की वजह से इसकी चर्चा हर तरफ हो रही है।

 
Flowers