कटनीः चलती ट्रेन से ताबूत में रखा महिला का शव गायब हो जाने और बाद में रेल लाइन के किनारे मिलने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है । रेल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बनारस एक्सप्रेस के एसएलआर कोच में एक महिला का शव ताबूत में रखकर मुम्बई से प्रयागराज ले जाया जा रहा था। जैसे ही गाड़ी कटनी और मैहर के बीच पहुंची और शव अचानक गायब हो गयी। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ताबूत में उत्तर प्रदेश के बरहूरपुर (प्रयागराज) में रहने वाले वहाब शेख की पचास साल की पत्नी शबरी बेगम का शव रखा हुआ था।
बताया जाता है कि शबरी बेगम को कैंसर की घातक बीमारी थी और वो मुम्बई के टाटा मेमोरियल में इलाज करवा रही थी । शबरी बेगम की 12 सितम्बर को इलाज के दौरान अस्पताल में ही मौत हो गयी। परिजनों के द्वारा शव को ट्रेन में बुक कराकर लाया जा रहा था और शव को बनारस एक्सप्रेस के एसएलआर कोच में ताबूत के अंदर रखवा दिया गया था । ताबूत को सुरक्षित मानकर परिजन निश्चिंत थे परंतु उन्हें क्या पता था कि रास्ते मे शबरी बेगम का ताबूत गायब हो जाएगा ।
read more : और बढ़ सकते हैं पेट्रोल-डीजल के दाम, कच्चे तेल की कीमतों में आई उछाल
खबरों के मुताबिक घटना की रात्रि दस बजे जैसे ही ट्रेन प्रयागराज स्टेशन पहुंची और परिवार अपनी बोगी से उतरकर एसएलआर कोच में पहुंचे तो उनका माथा ठनका , ताबूत में रखा शब ताबूत सहित गायब था । एसएलआर कोच में ताबूत ना पाकर परिजनों ने हंगामा खड़ा कर दिया जिसके बाद रेलवे के अधिकारी भी स्टेशन पहुंचे और छानबीन शुरू कर दी ।
तिरुपति: भगदड़ में छह श्रद्धालुओं की मौत
7 hours ago