नई दिल्लीः तमिलनाडु में कनुन्नूर के पास हेलीकॉप्टर हादसे में जान गंवाने वाले देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत का पार्थिव शरीर दिल्ली पहुंच गया है। बिपिन रावत के साथ-साथ इस हादसे में जान गंवाने वालीं उनकी पत्नी मधुलिका और अन्य सैन्य अफसरों के का पार्थिव शरीर भी दिल्ली लाया है।
Read more : ओमीक्रॉन वैरिएंट का खतरा, DGCA ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध 31 जनवरी तक बढ़ाया
दिवंगत सीडीएस बिपिन रावत सहित विमान हादसे में मारे गए अन्य सशस्त्र बलों के जवानों को आज रात 9 बजे पीएम मोदी श्रद्धांजलि देंगे। इस दौरान पीएम मोदी के साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, रक्षा राज्य मंत्री, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार और तीन सेना प्रमुख भी मौजूद रहेंगे।
Read more : अनियंत्रित होकर पलटी पुलिस की बस, 17 जवान घायल, ड्यूटी से लौट रहे थे सभी
नागरिक कल दोपहर में दे सकते हैं सीडीएस बिपिन रावत को श्रद्धांजलि
सीडीएस बिपिन रावत को आम नागरिक सीडीएस कारज मार्ग स्थित उनके आवास पस कल सुबह 11 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक श्रद्धांजलि दे सकते हैं। वहीं, सैन्य कर्मियों के लिए दोपहर 12.30 से 1.30 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है। इसके बाद, पार्थिव शरीर को दिल्ली कैंट बराड़ स्क्वायर में अंतिम संस्कार के लिए ले जाया जाएगा।
#TamilNaduChopperCrash | The Indian Air Force (IAF) aircraft from Sulur arrives at Palam airbase.#CDSGeneralBipinRawat pic.twitter.com/OUibD6fAMm
— ANI (@ANI) December 9, 2021