भाजपा छठे दिल्ली वित्त आयोग का गठन नहीं करने के मुद्दे पर अदालत का रुख करेगी

भाजपा छठे दिल्ली वित्त आयोग का गठन नहीं करने के मुद्दे पर अदालत का रुख करेगी

  •  
  • Publish Date - July 26, 2024 / 11:24 PM IST,
    Updated On - July 26, 2024 / 11:24 PM IST

नयी दिल्ली, 26 जुलाई (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक विजेंद्र गुप्ता ने शुक्रवार को कहा कि अरविंद केजरीवाल सरकार द्वारा दिल्ली के लिए छठे राज्य वित्त आयोग का गठन नहीं करने के मुद्दे पर पार्टी उच्च न्यायालय का रुख करेगी।

गुप्ता ने कहा कि भाजपा नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल अगले सप्ताह मंगलवार को उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना से मुलाकात करेगा और आयोग का गठन न करके ‘‘संवैधानिक प्रावधानों का उल्लंघन’’ करने के लिए केजरीवाल सरकार को बर्खास्त करने की मांग करेगा।

भाजपा की दिल्ली इकाई के पूर्व अध्यक्ष गुप्ता ने कहा कि दिल्ली वित्त आयोग अधिनियम, 1994 की धारा 3(2) के अनुसार, ‘‘अध्यक्ष और सदस्यों की नियुक्ति मंत्रिपरिषद की सिफारिश पर लिखित आदेश के माध्यम से उपराज्यपाल द्वारा की जाएगी।’’

उन्होंने दावा किया कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) के नेतृत्व वाली सरकार ने इस संबंध में कभी कोई सिफारिश नहीं की।

गुप्ता के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए ‘आप’ ने बृहस्पतिवार को कहा था कि दिल्ली सरकार छठे वित्त आयोग का तत्काल गठन चाहती है लेकिन यह ‘‘भाजपा के उपराज्यपाल ही हैं जो इसके कार्यान्वयन को रोक रहे हैं।’’

गुप्ता ने कहा कि पार्टी इस मामले के संबंध में सोमवार को दिल्ली उच्च न्यायालय में याचिका दायर करेगी।

भाषा

देवेंद्र संतोष

संतोष