कोलकाता, 20 मार्च (भाषा) पश्चिम बंगाल दक्षिण 24 परगना के बरुईपुर में कथित तौर पर तृणमूल कांग्रेस समर्थकों द्वारा नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी की गाड़ी में तोड़फोड़ करने और भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ दुर्व्यवहार किए जाने के एक दिन बाद बृहस्पतिवार को राज्यभर में विरोध-प्रदर्शन किए गए।
विधानसभा के बाहर और सॉल्ट लेक, करुणामयी, चुचुड़ा (हुगली) में जीटी रोड और तामलुक (मेदिनीपुर) में प्रदर्शन हुए जहां भाजपा समर्थकों ने सड़कें जाम कर दीं, पार्टी के झंडे लहराए और सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ नारेबाजी की।
सड़क जाम की वजह से यातायात बाधित हो गया लेकिन बाद में पुलिस ने यातायात सामान्य करवा दिया।
इससे पहले दिन में भाजपा विधायकों ने विधानसभा से बहिर्गमन किया और आरोप लगाया कि विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी निष्पक्ष नहीं हैं और सदन में लोकतंत्र को कुचला जा रहा है। बाद में भाजपा विधायकों ने परिसर के बाहर विरोध प्रदर्शन किया।
भाजपा विधायक बंकिम घोष ने बार-बार बहिष्कार पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि विधायकों को सदन में रहकर जनता की शिकायतों, खासकर स्वास्थ्य सेवा जैसे मुद्दों पर ध्यान देना चाहिए।
अधिकारी द्वारा राजनीतिक हिंसा का हवाला देते हुए राज्य में राष्ट्रपति शासन की मांग किए जाने के बाद विरोध प्रदर्शन हुआ।
बुधवार को बरुईपुर में अधिकारी की रैली के दौरान भाजपा और तृणमूल समर्थकों के बीच टकराव के दौरान झड़प जैसी स्थिति बन गई थी।
अधिकारी ने आरोप लगाया कि तृणमूल कार्यकर्ताओं ने उनके वाहन पर हमला किया, काले झंडे लहराए और उनके खिलाफ नारेबाजी की।
अधिकारी ने दावा किया, ‘‘जैसे ही मैं इलाके में पहुंचा, मेरे वाहन पर हमला कर दिया गया। अगर मैं अंदर नहीं होता, तो मेरे सिर में गंभीर चोट आ सकती थी।’’
उन्होंने निर्वाचन आयोग से हस्तक्षेप करने का आग्रह किया और दावा किया कि मौजूदा सरकार के तहत निष्पक्ष चुनाव असंभव हैं। तृणमूल के राज्य उपाध्यक्ष जयप्रकाश मजूमदार ने अधिकारी की मांग को खारिज करते हुए कहा कि आगामी चुनावों में भाजपा की हार होगी।
यादवपुर से भाजपा के जिला अध्यक्ष मनोरंजन जोवरदार ने पुलिस पर तृणमूल का पक्ष लेने और स्थिति को नियंत्रित करने में नाकाम रहने का आरोप लगाया।
अधिकारी ने विरोध-प्रदर्शन के कारण स्थिति गंभीर होने के चलते अपना मार्च रद्द कर दिया, लेकिन नए सिरे से प्रदर्शन की घोषणा की।
उन्होंने न्याय की मांग के लिए 27 मार्च को पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव करने का संकल्प लिया।
भाषा खारी नरेश
नरेश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)