वैकासी उत्सव  के दौरान हुई बड़ी घटना, अचानक मंदिर का विशाल रथ पलटा, इतने लोगों की गई जान…

The big incident happened during the Vaikasi festival, suddenly the huge chariot of the temple overturned, so many people lost their lives...

  •  
  • Publish Date - June 13, 2022 / 11:20 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:08 PM IST

धर्मपुरी : तमिलनाडु में धर्मपुरी के पप्परापत्ति स्थित एक मंदिर का विशाल रथ सोमवार को पलट गया, जिसके नीचे दबकर दो लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हुए। पुलिस ने यह जानकारी दी। यह घटना वैकासी उत्सव के दौरान कलिअम्मन मंदिर के सजे रथ को आसपास की सड़कों पर लेकर निकलने के दौरान हुई।

यह भी पढ़े : आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो सगे भाइयों की मौत, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़… 

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि रथ अचानक पलट गया और इसके लकड़ी के पहियों के नीचे दबकर दो लोगों की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि रथ को खींच रहे श्रद्धालु और आसपास मौजूद लोग तुरंत बचाव के लिए आगे आए। उन्होंने बताया कि रथ के नीचे दबकर घायल हुए तीन अन्य लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान सी. मनोहरन (57) और जी. श्रवणन (50) के रूप में हुई है।

Read more :  लेटेस्ट और ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां ​क्लिक करें