नई दिल्ली: Delhi Election 2025: दिल्ली की चुनावी लड़ाई अब सुरक्षा पर शिफ्ट हो गई है। पूर्व सीएम केजरीवाल की सुरक्षा हटने के बाद आम आदमी पार्टी और बीजेपी आमने सामने हैं। सीएम आतिशी और पंजाब के सीएम भगवंत मान ने इसे बीजेपी और दिल्ली पुलिस की जुगलबंदी बताते हुए केजरीवाल की जान लेने वाली साजिश करने का आरोप लगाया।
दिल्ली के चुनावी दंगल में अब अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा का मुद्दा गरमाया हुआ है। दिल्ली पुलिस की आपत्ति के बाद पंजाब पुलिस ने दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा हटा दी है। चुनाव के प्रचार दौरान भी पंजाब पुलिस केजरीवाल को सुरक्षा दे रही थी। अब सुरक्षा हटने के बाद दिल्ली की सियासत उबल रही है। सीएम आतिशी और पंजाब के सीएम भगवंत मान ने इसे बीजेपी और दिल्ली पुलिस की जुगलबंदी बताते हुए केजरीवाल की जान लेने वाली साजिश करने का आरोप लगाया।
यह भी पढ़ें: #SarkarOnIBC24: फिर निकला EVM का जिन्न, Congress ने उठाए सवाल, BJP का पलटवार
Delhi Election 2025: इससे पहले आतिशी ने X पर पोस्ट कर अमित शाह पर जमकर तीर चलाए। आतिशी ने लिखा- अमित शाह के इशारों पर दिल्ली पुलिस ने जबरन अरविंद केजरीवाल की पंजाब पुलिस सुरक्षा हटा दी और उसी दिन हरिनगर में बीजेपी के गुंडों ने केजरीवाल पर हमला किया। क्या मोदी-शाह केजरीवाल की जान से खिलवाड़ करना चाहते हैं? वहीं अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया कि, अमित शाह ने दिल्ली पुलिस को बीजेपी की निजी आर्मी बना दिया है। हालांकि बीजेपी इन आरोपों को झूठा और मनगढ़ंत बता रही है।
दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों पर 5 फरवरी को वोटिंग है। उससे पहले केजरीवाल की सुरक्षा के बहाने भरपूर सियासी स्टंट खूब हो रहे। सभी पक्षों के अपने-अपने दावे हैं..लकौन सच बोल रहा, कौन झूठ, ये तो भगवान जानें..लेकिन चुनाव से ठीक पहले इस विवाद पर राजनीतिक युद्ध जरूर छिड़ गया है।