Bomb Threats to Flights |

Bomb Threats to Flights: पकड़ा गया 25 से अधिक विमानों को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला आरोपी, पूछताछ में बताई साजिश की वजह

Bomb Threats to Flights: पकड़ा गया 25 से अधिक विमानों को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला आरोपी, पूछताछ में बताई साजिश की वजह

Edited By :  
Modified Date: October 29, 2024 / 05:53 PM IST
,
Published Date: October 29, 2024 5:53 pm IST

Bomb Threats to Flights: नई दिल्ली। देश की राजधानी नई दिल्ली के उत्तमनगर के एक 25 वर्षीय व्यक्ति को शुक्रवार रात कई उड़ानों और एयरलाइनों को कथित तौर पर दो बम की धमकियां भेजने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने कहा कि आरोपी शुभम उपाध्याय को उत्तम नगर के राजापुरी इलाके में उसके घर से पकड़ा गया। बता दें कि, बीते शुक्रवार को 25 से अधिक घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी।

Read More: Dhanteras Gold Rate 2024: धनतेरस पर कितना है सोने चांदी का भाव, दुकान जाने से पहले यहां देखें रेट

भारतीय एयरलाइन्स के विमानों को सुरक्षा संबंधी धमकियां मिलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इंडिगो के प्रवक्ता ने बताया कि, कोझिकोड से दम्मम जाने वाली 6ई 87 सहित उसकी 7 उड़ानों को सुरक्षा संबंधी अलर्ट मिले। सूत्रों ने एजेंसी को बताया कि इंडिगो, विस्तारा और स्पाइसजेट की करीब 7-7 उड़ानों को धमकी मिली, जबकि एयर इंडिया की 6 उड़ानों को धमकी मिली।

Read More: Vegetable Price Hike: हाय रे महंगाई….! त्योहारी सीजन में ढीली हुई आम आदमी की जेब, आसमान छू रहे हरी सब्जियों के दाम 

पुलिस ने बताया कि वह बेरोजगार है और 12वीं बोर्ड की परीक्षा पास करने के बाद उसने अपनी पढ़ाई छोड़ दी थी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने जानकारी दी कि शुभम ने कथित तौर पर सोशल मीडिया पर दो धमकी भरे पोस्ट भेजे, जिसमें दिल्ली जाने वाली उड़ानों को उड़ाने की धमकी दी गई थी। अधिकारी ने कहा कि, “हमें लगता है कि उसने कुछ उड़ानों के शेड्यूल की नकल की और उन्हें एक धमकी के साथ चिपका दिया, जिसमें कहा गया था कि इन विमानों में बम है।” शनिवार की सुबह दो पोस्ट IGI एयरपोर्ट पुलिस को भेजी गईं, जो नियमित रूप से आने वाले फर्जी संदेशों के कारण पहले से ही “हाई अलर्ट” पर हैं।

Read More: Pension scheme for the disabled launched: सरकार का ऐलान.. समाज की इन वर्गों को मिलेगा हर महीने 5000 रुपये पेंशन, दिवाली पर मिल सकती है पहली किश्त

पुलिस ने बताया कि उन्होंने तुरंत नागरिक उड्डयन सुरक्षा के विरुद्ध गैरकानूनी कृत्यों के दमन (एसयूए-एससीए) अधिनियम और बीएनएस के तहत आपराधिक धमकी की धारा के तहत मामला दर्ज किया। डीसीपी (आईजीआई एयरपोर्ट) उषा रंगनानी ने कहा कि, “हमने तत्काल कार्रवाई की और सभी उड़ानों के लिए मानक सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन किया गया। धमकी एक धोखा साबित हुई। जांच के दौरान, संदेशों की उत्पत्ति उपाध्याय के नाम से पंजीकृत एक खाते से हुई।

Read More: Bus Accident In Rajasthan : भीषण सड़क हादसे में 10 लोगों की मौत, 20 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल, सभी का इलाज जारी 

डीसीपी ने बताया कि, आगे की जानकारी के आधार पर एक छापेमारी की गई और उसे पकड़ लिया गया।” पूछताछ के दौरान, पुलिस ने बताया कि आरोपी ने टेलीविजन पर इसी तरह की खबरें देखने के बाद संदेश भेजने की बात स्वीकार की। डीसीपी ने बताया कि, “वह खुद पर ध्यान आकर्षित करना चाहता था और एक शरारत के रूप में संदेश भेजा। मामले की अभी आगे की जांच चल रही है।”

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

 
Flowers