Delhi Cyber Crime

Delhi Cyber Crime: आरोपी ने 500 लड़कियों से की दोस्ती, 200 से ज्यादा की मिली न्यूड तस्वीरें, मामले का खुलासा होते ही पुलिस के भी उड़े होश

Delhi Cyber Crime: आरोपी ने 500 लड़कियों से की दोस्ती, 200 से ज्यादा की मिली न्यूड तस्वीरें, मामले का खुलासा होते ही पुलिस के भी उड़े होश

Edited By :  
Modified Date: January 5, 2025 / 07:41 PM IST
,
Published Date: January 5, 2025 7:41 pm IST

नई दिल्ली। Delhi Cyber Crime: दिल्ली में साइबर अपराध के मामले दिनों दिन बढ़ते ही जा रहे हैं। पुलिस की सख्ती के बाद भी ये साइबर अपराधी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। इस बीच दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे अपराधी को गिरफ्तार किया है जो युवतियों और महिलाओं को अपने जाल में फंसाकर पैसो के लिए ब्लैकमेल करता था। इस शातिर अपराधी ने एक या दो नहीं बल्कि 500 से ज्यादा लड़कियों को झांसा दिया और उनमें से ज्यादातर को ब्लैकमेल किया है। वहीं इस मामले में कई ऐसे खुलासे हुए हैं जिसने पुलिस के भी होश उड़ा दिए हैं।

Read More: Ramesh Bidhuri BJP Controversial Comment: प्रियंका गांधी को लेकर विवादित बयान पर रमेश बिधूड़ी मांगी माफी, ट्वीट कर कही ये बात

दरअसल, शकरपुर इलाके से पकड़े गए इस शातिर आरोपी का नाम तुषार बिष्ट है जिसने खुद को अमेरिकन मॉडल बताकर युवतियों और महिलाओं को अपने जाल में फंसाता था और उनसे पैसे ऐंठने के लिए उन्हें ब्लैकमेल करता था। इंटरनेशनल वर्चुअल मोबाइल नंबर और फर्जी आईडी का इस्तेमाल कर बंबल, स्नैपचैट और दूसरे ऐप पर प्रोफाइल बनाता था। वह उन्हें इस तरह से झांसा देता था कि 200 से ज्यादा लड़कियों ने अपनी न्यूड तस्वीरें और वीडियोज उसे भेज डाले। इस आरोपी ने देशभर में करीब 500 से ज्यादा लड़कियों को झांसे में लेकर उन्हें ब्लैक मेल किया है।

Read More: Makar Sankranti 2025: इस दिन मनाया जाएगा साल का पहला मकर संक्रांति का त्योहार, जानें क्या है इसका शुभ मुहुर्त और महत्व

ऐसे हुआ मामले का खुलासा

वहीं आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद कई लड़कियां शिकायत करने आगे आई हैं। उसके पास से एक मोबाइल फोन और ऐप आधारित वर्चुअल इंटरनेशनल मोबाइल नंबर और 13 क्रेडिट कार्ड बरामद हुए हैं। पुलिस ने बताया कि, बताया कि दिल्ली विश्वविद्यालय में पढ़ने वाली एक छात्रा ने 13 दिसंबर को साइबर थाना पुलिस को शिकायत दी थी। पीड़िता ने बताया कि जनवरी, 2024 में ऑनलाइन डेटिंग ऐप बम्बल पर उसकी मुलाकात एक शख्स से हुई। इस शख्स ने खुद को यूएस आधारित फ्रीलांसर मॉडल बताया। आरोपी ने बताया कि, वह निजी काम से भारत आया है। धीरे-धीरे बातचीत शुरू हो गई। पीड़िता ने स्नैपचैट और व्हाट्सऐप के जरिए आरोपी को अपनी निजी तस्वीरें और वीडियो शेयर की थी। इतना ही नहीं पीड़ित युवती ने कई बार आरोपी को मिलने के लिए भी कहा था, लेकिन आरोपी हर बार बहाना बनाकर मना कर देता था। जिसके बाद आरोपी युवती को ब्लैक करने लगे जिससे परेशान होकर युवती ने थोड़े रकम दिए बाद में तंग आकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

Read More: Maulana Shahabuddin Razvi On Mahakumbh : ‘वक्फ बोर्ड की जमीन पर हो रहे कुंभ मेले के सारे इंतेजाम’, मौलाना शहाबुद्दीन रजवी का बड़ा बयान

60 युवतियों के मिले नंबर और चैटिंग

Delhi Cyber Crime: पुलिस उपायुक्त ने बताया कि, आरोपी के पास से मौजूद डाटा की जांच करने पर 500 से ज्यादा लड़कियों के साथ हुई चैटिंग को बरामद किया गया है। दो सौ से ज्यादा लड़कियों के अश्लील फोटो और वीड़ियों बरामद किए गए हैं। पुलिस की जांच में आरोपी के पास से दिल्ली एनसीआर की 60 युवतियों के नम्बर और चैटिंग बरामद की गई है। वहीं पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने दो वर्ष पहले ऐप के जरिए वर्चुअल अंतरराष्ट्रीय मोबाइल नंबर लिया था। खुद को अमेरिका का मॉडल बताया और एक ब्राजीलियाई मॉडल की तस्वीर का इस्तेमाल किया। बताया गया कि, पुलिस ने आरोपी को शकरपुर स्थित घर पर छापा मारकर आरोपी 23 वर्षीय तुषार बिष्ट को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल इस मामले में आगे की जांच चल रही है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers