विश्वविद्यालयों में शिक्षण सत्र नए छात्रों के लिए सितंबर से और पुराने छात्रों के लिए अगस्त से हो सकता है शुरु: UGC

विश्वविद्यालयों में शिक्षण सत्र नए छात्रों के लिए सितंबर से और पुराने छात्रों के लिए अगस्त से हो सकता है शुरु: UGC

  •  
  • Publish Date - April 29, 2020 / 03:23 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:08 PM IST

नई दिल्ली: लॉक डाउन के बीच यूजीसी ने विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में शिक्षण सत्र 2020-21 की शुरुआत के लिए संकेत दिए हैं। बताया जा रहा है कि विश्वविद्यालयों में शैक्षिक सत्र नए छात्रों के लिए सितंबर से और पहले से पंजीकृत छात्रों के लिए अगस्त से किया जा सकता है। हालांकि भी इस संबंध में यूजीसी ने विश्वविद्यालयों को नोटिफिकेशन जारी नहीं किया है।

Read More; छत्तीसगढ़ की कई महिला खिलाड़ी लॉकडाउन की वजह से तमिलनाडु में फंसे, सीएम से लगाई वापस लाने की गुहार 

इससेे पहले विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने 2 समितियों की स्थापना की थी। इनमें एक प्रोफेसर आरसी कुहाड़ की अध्यक्षता में जिन्हें परीक्षा और अकादमिक कैलेंडर से संबंधित मुद्दों को देखने की जिम्मेदारी दी गई थी और एक अन्य नागेश्वर राव की अध्यक्षता में जो ऑनलाइन शिक्षा को बढ़ावा देने से संबंधित है। दोनों समितियों ने अपनी रिपोर्ट यूजीसी को सौंप दी थी।

Read More: सीएम भूपेश बघेल का निर्देश, कहा- नहर लाईनिंग और सिंचाई योजना के मिट्टी के काम मनरेगा से कराएं