आप ने दंपती की हत्या का हवाला देते हुए दिल्ली में कानून-व्यवस्था को लेकर भाजपा की आलोचना की |

आप ने दंपती की हत्या का हवाला देते हुए दिल्ली में कानून-व्यवस्था को लेकर भाजपा की आलोचना की

आप ने दंपती की हत्या का हवाला देते हुए दिल्ली में कानून-व्यवस्था को लेकर भाजपा की आलोचना की

Edited By :  
Modified Date: March 19, 2025 / 03:17 PM IST
,
Published Date: March 19, 2025 3:17 pm IST

नयी दिल्ली, 19 मार्च (भाषा) आम आदमी पार्टी (आप) के नेता सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार पर बुधवार को तीखा हमला बोला और आरोप लगाया कि उसे सत्ता संभाले एक माह हो गया है लेकिन वह कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने में नाकाम रही है।

भाजपा की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया उपलब्ध नहीं हो सकी।

भारद्वाज ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘महज एक महीने में तथाकथित डबल इंजन वाली सरकार ‘डबल मर्डर सरकार’ में बदल गई है। बुजुर्ग दंपती डर में जी रहे हैं, उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि घरेलू सहायक रखें या नहीं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘कल दिल्ली के मुख्यमंत्री आवास के ठीक बगल में स्थित पॉश इलाके कोहाट एन्क्लेव में एक बुजुर्ग दंपती की बेरहमी से हत्या कर दी गयी।’’

आम आदमी पार्टी (आप) नेता की टिप्पणी उत्तर-पश्चिम दिल्ली के कोहाट एन्क्लेव में 70 वर्षीय व्यवसायी मोहिंदर सिंह और उनकी पत्नी दलजीत कौर की नृशंस हत्या के बाद आई है।

पुलिस ने बताया कि घर में पति-पत्नी ही रहते थे और उनके शव क्षत विक्षत अवस्था में पाए गए हैं, वहीं उनके द्वारा हाल ही में काम पर रखा गया रात्रिकालीन सहायक लापता है।

भारद्वाज ने यह भी कहा कि उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के अशोक विहार में एक अन्य घटना में एक बुजुर्ग दंपती को लूट लिया गया, इस मामले में अब तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।

‘आप’ नेता ने कहा कि फतेहपुरी में हाल ही में एक व्यापारी से दिनदहाड़े 80 लाख रुपये लूट लिए गए।

इन घटनाओं ने दिल्ली की कानून व्यवस्था को लेकर आप और भाजपा के बीच राजनीतिक खींचतान को फिर से हवा दे दी है। पिछले एक दशक से आप दिल्ली की सत्ता में रही है, लेकिन पुलिस व्यवस्था अमित शाह के नेतृत्व वाले केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधिकार क्षेत्र में है।

भाजपा ने पांच फरवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव में 70 में से 48 सीट जीतकर राजधानी में ‘आप’ के एक दशक लंबे शासन को समाप्त कर दिया।

भाषा शोभना रंजन

रंजन

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)