Kab Aaygi PM Kisan Samman Nidhi Yojana ki 19th Kist?

PM Kisan Samman Nidhi 19th Installment Update : इस दिन जारी होगी पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त.. इन किसानों का अटक सकता है पैसा, जल्दी करवाना होगा ये काम

फार्मर रजिस्ट्री नहीं करने वाले किसान PM किसान सम्मान निधि योजना से भी वंचित हो जाएंगे!PM Kisan Samman Nidhi 19th Installment Update

Edited By :  
Modified Date: December 29, 2024 / 01:34 PM IST
,
Published Date: December 29, 2024 1:34 pm IST

नई दिल्ली। PM Kisan Samman Nidhi 19th Installment Update : किसानों को आर्थिक सहायता के तौर पर केंद्र सरकार द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि योजना चलाई गई है। इस योजना के तहत किसानों को साल में 6000 रुपए दिए जाते हैं जो प्रतिवर्ष तीन किस्तों के जरिए खाते में भेजे जाते हैं। अभी तक सरकार द्वारा 18 किस्तें भेजी जा चुकी हैं और अब किसानों को 19वीं किस्त का इंतजार है। लेकिन इस बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। कुछ किसानों का पीएम किसान का पैसा अटक सकता है।

read more : Jasprit Bumrah Achievements: ऑस्ट्रेलिया की धरती पर बुमराह ने रच दिया इतिहास, बने टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय

किसानों को फार्मर रजिस्ट्री कराना आवश्यक

PM Kisan Samman Nidhi 19th Installment Update : जैसा की ज्ञात है कि अगर किसी भी किसान को सरकारी योजना का लाभ पाना है तो उन किसानों को फार्मर रजिस्ट्री कराना आवश्यक है। फार्मर रजिस्ट्री नहीं करने वाले किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से भी वंचित हो जाएंगे। इसके बावजूद जिले में अभी तक करीब 22 हजार किसानों ने ही फार्मर रजिस्ट्री कराई है। जनपद में प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना के लाभ के लिए 2,71,099 किसान पंजीकृत हैं, मगर 26 दिसंबर तक 21,367 किसानों ने ही अपनी फार्मर रजिस्ट्री कराई है। यानी अभी तक 7.88 प्रतिशत ही किसानों ने फार्मर रजिस्ट्री करा सके हैं जबकि फार्मर रजिस्ट्री के लिए कृषि विभाग लगातार प्रचार-प्रसार कर रहा है।

इन किसानों का अटक सकता है पैसा

शासन ने करीब एक माह पहले आदेश दिया था कि फार्मर रजिस्ट्री नहीं करने वाले किसान सम्मान निधि के लाभ से वंचित हो सकते हैं। सम्मान निधि के रूप में किसानों को प्रतिमाह 500 रुपये की दर से छह हजार रुपये सालाना दिए जाते हैं। फार्मर रजिस्ट्री कराने के मामले में सहारनपुर पांचवें नंबर पर है।

फार्मर रजिस्ट्री की इस प्रगति पर जिलाधिकारी मनीष बंसल ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कृषि विभाग के अधिकारियों को इसकी प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। इस काम के लिए पंचायत सचिवों के साथ पंचायत सहायक, मनरेगा योजना के रोजगार सेवकों के साथ आंगनबाड़ी आदि को लगाकर फार्मर रजिस्ट्री करने पर जोर दिया है।

कब आएगी किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त?

PM Kisan Samman Nidhi 19th Installment Update : जानकरी अनुसार, पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 19वीं किस्त का पैसा फरवरी 2025 में जारी होने की संभावना है। यह योजना छोटे और सीमांत किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करती है, जिसमें सालाना 6,000 रुपये तीन समान किस्तों में सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में ट्रांसफर किए जाते हैं।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

FAQ:

पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त कब जारी होगी?

पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त फरवरी 2025 में जारी होने की संभावना है। इस किस्त के तहत किसानों को साल में 6000 रुपये दिए जाते हैं, जो तीन समान किस्तों में उनके बैंक खातों में भेजे जाते हैं।

क्या किसानों को पीएम किसान योजना का लाभ लेने के लिए फार्मर रजिस्ट्री करवाना जरूरी है?

हां, पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को फार्मर रजिस्ट्री कराना अनिवार्य है। अगर किसान फार्मर रजिस्ट्री नहीं कराते हैं, तो वे इस योजना से वंचित रह सकते हैं।

फार्मर रजिस्ट्री का क्या महत्व है?

फार्मर रजिस्ट्री के माध्यम से सरकार यह सुनिश्चित करती है कि केवल योग्य किसान ही योजना का लाभ उठा सकें। यह पंजीकरण किसानों के डेटा को संरक्षित करता है और उन्हें विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करने में मदद करता है।

किसान कितनी राशि प्राप्त करते हैं पीएम किसान सम्मान निधि योजना से?

पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को साल में 6,000 रुपये दिए जाते हैं, जो तीन किस्तों में उनके बैंक खातों में ट्रांसफर किए जाते हैं। यह राशि प्रतिवर्ष दी जाती है।

अगर किसानों ने फार्मर रजिस्ट्री नहीं कराई तो उनका पैसा अटक सकता है?

हां, अगर किसान फार्मर रजिस्ट्री नहीं कराते हैं तो वे पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ नहीं प्राप्त कर सकेंगे। शासन ने आदेश दिया है कि बिना रजिस्ट्री के किसान सम्मान निधि के लाभ से वंचित हो सकते हैं।

 
Flowers