कर्नाटक विधानसभा का 10 दिवसीय सत्र सोमवार से बेलगावी में शुरू होगा

कर्नाटक विधानसभा का 10 दिवसीय सत्र सोमवार से बेलगावी में शुरू होगा

कर्नाटक विधानसभा का 10 दिवसीय सत्र सोमवार से बेलगावी में शुरू होगा
Modified Date: December 8, 2024 / 06:15 pm IST
Published Date: December 8, 2024 6:15 pm IST

बेलगावी (कर्नाटक), आठ दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र की सीमा से लगे बेलगावी में कर्नाटक राज्य विधानमंडल का 10 दिवसीय शीतकालीन सत्र सोमवार से शुरू होगा।

इस सत्र में पांच विधेयक – तीन निजी विधेयक तथा दो अध्यादेशों के प्रतिस्थापन विधेयक – विधानसभा में पेश किए जाएंगे।

कर्नाटक विधानसभा अध्यक्ष यू.टी. खादर ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘विधायकों द्वारा प्रस्तुत तीन निजी विधेयक स्वीकार कर लिए गए हैं। दर्शन पुट्टन्नैया द्वारा प्रस्तुत निजी विधेयक कर्नाटक में जलवायु परिवर्तन से संबंधित है। एम.वाई. पाटिल द्वारा प्रस्तुत एक अन्य विधेयक गणगपुरा दत्तात्रेय विकास प्राधिकरण विधेयक से संबंधित है। एच.के. सुरेश का निजी विधेयक बेलूर हलेबिदु क्षेत्र विकास प्राधिकरण के बारे में है।’’

 ⁠

उन्होंने कहा कि विधानसभा के सुचारू संचालन के लिए करीब 2,500 सरकारी अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहेंगे।

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस के बेलगाम (जिसे अब बेलगावी कहा जाता है) अधिवेशन की शताब्दी के उपलक्ष्य में महात्मा गांधी पर 100 तस्वीरों की एक चित्र प्रदर्शनी लगाई जाएगी, जिसकी अध्यक्षता उन्होंने (गांधी ने) की थी।

भाषा

शफीक दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में