मुंबई: कोरोना से उबरे एक शिक्षक उस वक्त हैरान रह गए, जब उन्हें निगम से डेथ सर्टिफिकेट लेने के लिए फोन आया। हैरानी की बात ये है कि फोन आने के बाद निगम पहुंचे शिक्षक को अधिकारियों ने यह कहकर उल्टे पांव लौटा दिया कि आईसीएमआर की लिस्ट में आपका नाम मृतकों में है।
मिली जानकारी के मुताबिक 54 साल के चंद्रशेखर देसाई को बीते मंगलवार को थाणे म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन की तरफ से एक फोन आया कि वो अपना मृत्यु प्रमाण पत्र ले जाएं। इस फोन कॉल ने चंद्रशेखर देसाई के होश उड़ा दिए।
Read More: टीम इंडिया को मैच खेलने से पहले दी थी सेक्स करने की सलाह, कोच ने किया बड़ा खुलासा
We got this list from Pune office as we don’t prepare it. It was a technical error as his name appeared in the list of deaths. We’ve instructed our team to verify the list & then call people for follow-up: Dy Commissioner, Thane Municipal Corporation pic.twitter.com/VGA4RYk1x9
— ANI (@ANI) July 1, 2021