‘अपना मृत्यु प्रमाण पत्र ले जाएं’, निगम से आया फोन सुनकर शिक्षक के उड़ गए होश, कुछ स​मय पहले हुए कोरोना से रिकवर

'अपना मृत्यु प्रमाण पत्र ले जाएं', निगम से आया फोन सुनकर शिक्षक के उड़ गए होश, कुछ स​मय पहले हुए कोरोना से रिकवर

  •  
  • Publish Date - July 1, 2021 / 03:04 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:06 PM IST

मुंबई: कोरोना से उबरे एक ​शिक्षक उस वक्त हैरान रह गए, जब उन्हें निगम से डेथ सर्टिफिकेट लेने के लिए फोन आया। हैरानी की बात ये है कि फोन आने के बाद निगम पहुंचे शिक्षक को अधिकारियों ने यह कहकर उल्टे पांव लौटा दिया कि आईसीएमआर की लिस्ट में आपका नाम मृतकों में है। 

Read More: बक्सवाहा में न कटे एक भी पेड़ : NGT, खनन कंपनी समेत सभी पक्षकारों को शपथ पत्र देने का आदेश

मिली जानकारी के मुताबिक 54 साल के चंद्रशेखर देसाई को बीते मंगलवार को थाणे म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन की तरफ से एक फोन आया कि वो अपना मृत्यु प्रमाण पत्र ले जाएं। इस फोन कॉल ने चंद्रशेखर देसाई के होश उड़ा दिए। 

Read More: टीम इंडिया को मैच खेलने से पहले दी थी सेक्स करने की सलाह, कोच ने किया बड़ा खुलासा