Sonmarg Terror Attack: आतंकियों ने प्रवासी मजदूरों पर बरसाई गोलियां, 3 की मौत

Sonmarg Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के सोनमर्ग में जोजिला टनल में काम कर रहे प्रवासी मजदूरों पर गोलियां चलाई, जिसमें 3 मजदूरों की

  •  
  • Publish Date - October 20, 2024 / 09:07 PM IST,
    Updated On - October 20, 2024 / 09:28 PM IST

श्रीनगर : Sonmarg Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के सोनमर्ग इलाके में एक बड़ा आतंकी हमला हुआ है। यहां आतंकियों ने जोजिला टनल में काम कर रहे प्रवासी मजदूरों पर गोलियां चलाई, जिसमें 3 मजदूरों की मौत हो गई। फायरिंग की खबर मिलते ही सेना और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं और आतंकियों की तलाश कर रही हैं।

Read More : ESIC Recruitment 2024: बिना लिखित परीक्षा के इस विभाग में निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन 

आतंकियों ने जोजिला टनल में काम कर रहे मजदूरों पर की फायरिंग

सूत्रों के मुताबिक सोनमर्ग के गगनगीर इलाके में बन रही जोजिला टनल में मजदूर आज काम कर रहे थे। तभी शाम के वक्त आतंकियों ने मजदूरों को घेरकर गोलियां बरसानी शुरू कर दी। इस हमले में वहां काम कर रहे कई गैर- कश्मीरी मजदूर घायल हो गए। हमले के बाद आतंकी वहां से भाग निकले। सूचना मिलने के बाद सेना और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंची और इलाके की घेराबंदी की। घायल मजदूरों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया, जहां पर 2 मजदूरों की मौत हो गई।

Read More : Indian Model Sexy Video: ऑफ शोल्डर ड्रेस में मॉडल ने दिखाया स्टनिंग अवतार, फ्लॉन्ट किया कर्वी फिगर, बोल्डनेस देख फैंस के छूटे पसीने 

‘बेगुनाह लोगों पर हुए हमले की कड़ी निंदा’

प्रदेश के सीएम उमर अब्दुल्ला ने प्रवासी मजदूरों पर हुए इस हमले की कड़ी आलोचना की है। एक्स हैंडल पर जारी अपने बयान में उमर ने लिखा, ‘सोनमर्ग के गगनगीर इलाके में गैर-स्थानीय मजदूरों पर हुए कायरतापूर्व और बर्बर हमले की दुख भरी खबर है। वे मजदूर उस एरिया में एक अहम प्रोजेक्ट पर काम कर रहे थे। हमले में 2 मजदूर मारे गए हैं, जबकि 2-3 मजदूर इस मिलिटेंट अटैक में घायल हुए हैं। मैं बेगुनाह लोगों पर हुए इस हमले की कड़ी निंदा करता हूं और मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति अपनी सांत्वना व्यक्त करता हूं।’

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp