जम्मू कश्मीर, अनंतनाग में सीआरपीएफ की टुकड़ी पर फायरिंग से 2 जवान शहीद

जम्मू कश्मीर, अनंतनाग में सीआरपीएफ की टुकड़ी पर फायरिंग से 2 जवान शहीद

जम्मू कश्मीर, अनंतनाग में सीआरपीएफ की टुकड़ी पर फायरिंग से 2 जवान शहीद
Modified Date: November 29, 2022 / 08:43 pm IST
Published Date: July 13, 2018 11:40 am IST

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग के शीर पोरा इलाके में शुक्रवार को सीआरपीएफ के एक दल पर आतंकियों ने फायरिंग की। दस मिनट तक हुई इस फायरिंग में दो जवान शहीद हो गए। आतंकियों के इस हमले के बाद सुरक्षाबलों में इलाके में सर्च ऑपरेशन छेड़ दिया है। इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा ने ली है।

इससे पहले गुरुवार को कश्मीर के कुपवाड़ा इलाके में दो दिन की मुठभेड़ के बाद एक आतंकी मार गिराया गया था। जबकि उससे पहले मंगलवार को भी शोपियां में भी 2 आतंकी ढेर किए गए थे। बता दें कि कश्मीर में 2918 में अब तक 82 युवक आतंक के रास्ते पर चल पड़े हैं। इसमें भी सबसे ज्यादा 25 युवकों ने अप्रैल में ही आतंकवाद का रास्ता चुना।

 ⁠

यह भी पढ़ें : दुनिया के सबसे बड़े मंदिर के निर्माण पर रोक लगाने एनजीटी में याचिका, इस्कॉन को नोटिस

वहीं इस दौरान बड़ी संख्या में आतंकवादी मारे भी गए और बहुतों का आत्मसमर्पण भी सुरक्षाबलों ने करवाया है। इसी दौरान 101 आतंकी मौत के घाट उतारे गए हैं। युवाओं को अपने साथ जोड़ने के लिए आतंकी संगठन मारे गए आतंकवादी के जनाजे का मौका चुनते हैं, जब स्थानीय युवक भावुक होते हैं।

वेब डेस्क, IBC24


लेखक के बारे में