कश्मीर घाटी में आतंक के पोस्टर ब्वाय आतंकी बुरहान वानी के एनकाउंटर को शनिवार को साल भर पूरे हो रहे हैं। इस मौके पर घाटी का माहौल बिगाड़ने की तैयारी है। पाकिस्तान में बैठे सलाहुद्दीन ने अगले हफ्ते को ‘शहीदों का हफ्ता’ के तौर पर मनाने की बात भी कही है। हालात बेकाबू न हों, इसके लिए सरकार ने अभी से कमर कस ली है। केंद्रीय गृह मंत्रालय के मुताबिक राज्य प्रशासन के कहने पर सुरक्षा बलों की कुल 214 कम्पनियां घाटी में भेजी गई हैं। दक्षिण कश्मीर के खासकर त्राल, पुलवामा, कुलगाम और श्रीनगर के कुछ इलाकों में सर्च अभियान जारी है। यासीन मलिक को गिरफ्तार के साथ ही गिलानी और मीरवाइज़ को नजरबंद कर लिया गया है। साथ ही सोशल मीडिया साइटें बंद कर दी गई हैं।